सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में से किसने कम से कम दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जार्ज चौपाक
(C) ओक्टैवियो पाज
(D) मैडम क्यूरी
Correct Answer : D
निम्न में से कौन–सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है?
(A) यूनेस्को
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) विज्ञज्ञन एवं तकनीकी विभाग
(D) सी. एस. आई. आर.
Correct Answer : A
भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सी. राजगोपालाचारी
Correct Answer : C
गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) संक्षेप में गहरी बात कहना
(B) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
(C) गगरी को सागर में डुबोना
(D) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
Correct Answer : A
किसने यह विचार प्रतिपादित किया कि ‘प्रत्येक गांव-पंचायत का गणराज्य होगा’ ?
(A) तिलक
(B) एनी बेसेंट
(C) महात्मा गांधी
(D) एम एन राय
Correct Answer : C
आधुनिक पंचायती राज व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) राजीव गांधी
Correct Answer : D