राजस्थान पर सामान्य ज्ञान प्रश्न
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 28 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
Correct Answer : D
Explanation :
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
हनुमानगढ़ किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) लूनी
(B) बाणगंगा
(C) सतलज
(D) घग्घर
Correct Answer : D
Explanation :
भटनेर, भट्टी नगर का अपभ्रंश है, तथा उत्तरी सीमा प्रहरी के रूप में विख्यात है। भारत के सबसे पुराने किलों में से एक माना जाने वाला भटनेर किला या हनुमानगढ़ किला घग्घर नदी के तट पर स्थित है।
जैसलमेर जिले में बहने वाली नदी है ?
(A) लूनी
(B) सूकड़ी
(C) खारी
(D) कांकणी
Correct Answer : D
Explanation :
बाणगंगा, बांडी, धुन्ध, मोरेल, साबी, सखा और मेंथा ऐसी नदियाँ हैं जो राजस्थान के जयपुर जिले से होकर बहती हैं। काकनी, चिंगन, लाठी, धोआ और धोगरी, राजस्थान के जैसलमेर जिले से होकर बहती हैं। चंबल, काली सिंध, पार्वती, आऊ निवाज और परवान नदी जो राजस्थान के कोटा जिले से होकर बहती हैं।
कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं ?
(A) विर सतसई
(B) धातु रूपावली
(C) वंश भास्कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
Explanation :
सूर्यमल्ल मिश्रण (मीसण) (संवत 1872 विक्रमी - संवत् 1925 विक्रमी) बूँदी के हाड़ा शासक महाराव रामसिंह के दरबारी कवि थे। उन्होने वंश-भास्कर नामक पिंगल काव्य ग्रन्थ की रचना की जिसमें बूँदी राज्य के विस्तृत इतिहास के साथ-साथ उत्तरी भारत का इतिहास तथा राजस्थान में मराठा विरोधी भावना का उल्लेख किया गया है।
“बाता री फुलवारी” की रचना किसने की हैं ?
(A) जयानक
(B) विजयदान देथा
(C) रसखान
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
Explanation :
विशेष कोठारी: किताबों का एक सेट जिसके साथ मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत समय बिताया है वह विजयदान देथा की 14-खंड वाली बता री फुलवारी है।
राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ?
(A) जयानक
(B) विजयदान देथा
(C) राठौड़ पृथ्वीराज
(D) चन्द बरदाई
Correct Answer : C
Explanation :
यह डिंगल भाषा की उत्कृष्ट कविता है। इसकी रचना राठौड़राज पृथ्वीराज ने 1580 ई. में की थी।
“कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(A) जयानक
(B) पदमनाम
(C) ईसरदास
(D) विजयदान देथा
Correct Answer : B
Explanation :
कान्हड़दे प्रबन्ध पश्चिमी अपभ्रंश में रचित एक ग्रन्थ है जिसकी रचना कवि पद्मनाभ ने सन १४५५ में की थी।
“हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना किसने की थी ?
(A) जयानक
(B) ईसरदास
(C) सूर्यमल्ल मिश्रण
(D) दलपति नाल्ह
Correct Answer : B
Explanation :
“हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना ईसरदास ने की थी ?
राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(A) पदमनाम
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) विजयदान देथा
(D) ईसरदास
Correct Answer : B
Explanation :
मिश्रान बूंदी साम्राज्य के दरबारी कवि (राज-कवि) थे, जिस पर हाड़ा चौहानों का शासन था। काव्य जगत में इन्हें "महाकवि" के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महाराव राम सिंह के शासनकाल में वंश भास्कर का कार्य संभाला।
बीछामेड़ा किस नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) कांतली
(B) सोम
(C) बेड़च
(D) बाणगंगा
Correct Answer : B
Explanation :
सोम नदी का उदगम उदयपुर जिले के ऋषभदेव के पास बाबलवाड़ा के जंगलों में स्थित बीछामेड़ा की पहाड़ियों से होता है। उदयपुर व डुंगरपुर में बहती हुई डुंगरपुर के बेणेश्वर में माही में मिल जाती है। उदयपुर में इस पर सोम-कागदर और डुंगरपुर में इस पर सोम-कमला- अम्बा परियोजना बनी है। सहायक नदियाँ – जाखम, गोमती, सारनी,टिंडी।