GK Questions for SSC Exams
"माइंड मास्टर: विजेता जीवन से सबक जीतना" किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) अभिजीत कुंटे
(B) कृष्णन शशिकिरण
(C) विश्वनाथन आनंद
(D) बस्करन आदिबन
Correct Answer : C
1943 में, सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार की स्थापना किस तारीख को हुई थी?
(A) October 21
(B) October 19
(C) October 20
(D) October 22
Correct Answer : A
18 वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
(A) इटली
(B) अज़रबैजान
(C) ईरान
(D) मलेशिया
Correct Answer : B
किसे सर्वाधिक प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार दिया गया है?
(A) V.Naidu
(B) रंजन गोगोई
(C) के। परासरन
(D) पर्णव मुखर्जी
Correct Answer : C
कौन सा देश 2020 तक डिजिटल दिग्गजों पर 3% वेब टैक्स लगाने जा रहा है?
(A) जापान
(B) इसराइल
(C) इटली
(D) कोरिया
Correct Answer : C
रोनाल्डो सिंह निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(A) मुक्केबाजी
(B) क्रिकेट
(C) साइकिल चालक
(D) एथलीट
Correct Answer : C
राष्ट्रपति ने केंद्र की शांति शिक्षा केंद्र में महात्मा गांधी का पर्दाफाश निम्नलिखित में से किस देश में किया है?
(A) मालदीव
(B) बांग्लादेश
(C) इंडोनेशिया
(D) फिलीपींस
Correct Answer : D
किस भारतीय खिलाड़ी ने 30 वर्ष की आयु में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में पदार्पण किया है?
(A) अजय पुनिया
(B) शाहबाज नदीम
(C) रशीद फैजान
(D) संजय सिंह
Correct Answer : B