GK Questions for SSC Exams
किस राज्य सरकार ने 15 अगस्त,2019 को 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन राजस्व भुगतान प्रणाली शुरू की है
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार
Correct Answer : A
पांचवीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्री की बैठक _____ में आयोजित
(A) चीन
(B) हांगकांग
(C) ब्राजील
(D) रूस
Correct Answer : C
झोभमण्डल की मोटाई बढ जाती है
(A) गर्मी में
(B) जाड़े में
(C) बसंत में
(D) यह कभी नहीं बदलता
Correct Answer : A
सागरीय जल में विद्यमान साधारण नमक की मात्रा है-
(A) 3.5%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 12.8%
Correct Answer : A
Explanation :
समुद्री जल में नमक की सांद्रता (इसकी लवणता) लगभग 35 भाग प्रति हजार है; दूसरे शब्दों में, समुद्री जल के भार का लगभग 3.5% उसमें घुले हुए लवणों से आता है।
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहली बार विभाजन कब हुआ?
(A) 1969
(B) 1956
(C) 1971
(D) 1973
Correct Answer : A
Explanation :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अधिकतर कांग्रेस के नाम से प्रख्यात, भारत के प्रमुख राजनैतिक दलों में से एक हैं। कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 को हुई थी। इसके संस्थापकों में ए॰ ओ॰ ह्यूम (थियिसोफिकल सोसाइटी के प्रमुख सदस्य), दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे। 19वीं सदी के आखिर में और शुरूआत से लेकर मध्य 20वीं सदी में, कांग्रेस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में, अपने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्यों और 7 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के साथ, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरोध में एक केंद्रीय भागीदार बनी।
निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है?
(A) आय कर
(B) संपति कर
(C) उपहार कर
(D) विक्रय कर
Correct Answer : D
किसके नेतृत्व में 1776 ई. में अमेरिका को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) जॉर्ज डब्लयू बुश
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
Explanation :
(सी) जॉर्ज वॉशिंगटन के नेतृत्व में अमेरिका ने 1776 में स्वतंत्रता हासिल की। अब्राहम लिंकन और जॉर्ज डब्लू. बुश बाद के समय में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति थे, और वे 1776 में स्वतंत्रता की घोषणा की घटनाओं में शामिल नहीं थे।
भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग‘ किस राज्य में अवस्थित है?
(A) उत्तर-प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : C