जीके प्रश्न और उत्तर 2024-25
पिछवाइयों का चित्रण का मुख्य विषय है-
(A) हाथियों की लड़ाई
(B) प्रणय लीला
(C) श्रीकृष्ण लीला
(D) युद्ध प्रारंभ
Correct Answer : C
चम्पानेर की संधि किन राज्यों के बीच हुई ?
(A) मालवा और गुजरात
(B) मेवाड़ और गुजरात
(C) मालवा और मेवाड़
(D) मेवाड़ और मारवाड़
Correct Answer : A
प्रतिहार वंश का अन्तिम शासक था?
(A) राज्यपाल
(B) महिपाल
(C) यशपाल
(D) महेन्द्रपाल द्वितीय
Correct Answer : C
राजस्थान का कौन सा शहर पूर्व का पेरिस के नाम से जाना जाता है?
(A) जोधपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Correct Answer : D
राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) कोठरी
(B) खारी
(C) बनास
(D) मेज
Correct Answer : D
बालूका स्तूपों का प्रकार है?
(A) पैराबोलिक
(B) उपरोक्त सभी
(C) बरखान
(D) इन्सलबर्ग
Correct Answer : B
पश्चिमी मरूस्थली क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग है
(A) 242239 वर्ग कि.मी.
(B) 75000 वर्ग कि.मी.
(C) 175000 वर्ग कि.मी.
(D) 213688 वर्ग कि.मी.
Correct Answer : D
बाप बोल्डर्स युग से सम्बंधित है ?
(A) साइलूरियन
(B) डिवांनियन
(C) जुरासिक
(D) कार्बोनीफेरस
Correct Answer : C
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 10.41
(B) 10.74
(C) 10.98
(D) 11.56
Correct Answer : A
दक्षिणी पूर्वी पठार के दो भाग हैं ?
(A) ऊपर माल का पठार एवं भोरत का पठार
(B) विन्ध्यन का पठार एवं दक्खन का पठार
(C) पोलवार का पठार एवं दक्खन का पठार
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Correct Answer : B