प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्यामिति प्रश्न
व्यास वाले वृत्त में 2 समानान्तर जीवा है । यदि एक जीवा की लम्बाई 24 cm तथा दोनों जीवाओं के बीच की दूरी 21 cm हो , तब दूसरी जीवा की लम्बाई ज्ञात करें ?
(A) 10 cm
(B) 18 cm
(C) 12 cm
(D) 16 cm
Correct Answer : B
दी गई आकृति में, बिन्दु P से एक वृत्त जिसका केन्द्र O है तथा त्रिज्या 5 से.मी. है, पर PA तथा PB दो स्पर्श रेखाएँ खींची गई है । बिन्दु O से OC तथा OD को क्रमश: PA तथा PB के समानांतर खींचा गया है । यदि जीवा AB की लम्बाई 5 से.मी. है, तो ∠COD का मान ( डिग्री ) में क्या है ?
(A) 90
(B) 120
(C) 150
(D) 135
Correct Answer : B
त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष A (0, 8), O (0, 0), और B (5, 0) है –
(A) 8 sq. units
(B) 13 sq. units
(C) 20 sq. units
(D) 40 sq. units
Correct Answer : C
किसी त्रिभुज के शीर्षों से समान दूरी पर स्थित बिन्दु कहलाता है ।
(A) Centroid
(B) Incentre
(C) Circumcenter
(D) Orthocenter
Correct Answer : C
AD त्रिभुज ABC की माध्यिका है । इस प्रकार केन्द्रक है, कि AO = 10 cm है । OD की लम्बाई ज्ञात करें?
(A) 14
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Correct Answer : B
∆ PQR में, बिन्दु A, B तथा C क्रमशः भुजा PQ, PR तथा QR पर इस प्रकार लिए गये कि QC = AC तथा CR = CB, यदि ∠QPR = 40° है , तब ∠ACB ज्ञात करें ?
(A) $$140^°$$
(B) $$40^°$$
(C) $$70^°$$
(D) $$100^°$$
Correct Answer : D
O केन्द्र वाले वृत्त का चाप ABC, केन्द्र पर 130° का कोण बनाता है । AB को P तब बढ़ाया गया, तब ∠PBC ज्ञात करें?
(A) $$75^°$$
(B) $$ 70^°$$
(C) $$65^°$$
(D) $$80^°$$
Correct Answer : C