प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्योमेट्री एप्टीटुड प्रश्न
∆ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है, जिसका कोण ∠C = 90° तथा AC = 5 cm है AB ज्ञात करें?
(A) 5√2 cm
(B) 2.5 cm
(C) 5 cm
(D) 10 cm
Correct Answer : A
AD, BE तथा CF, ∆ABC की माध्यिकाएं हैं । तब सही कथन ज्ञात करें?
(A) AD + BE + CF = AB + BC + CA
(B) AD + BE + CF = √2 ( AB + BC + CA )
(C) ( AD + BE + CF ) < AB + BC + CA
(D) AD + BE + CF > AB + BC + CA
Correct Answer : C
एक समद्विबाहु ∆ABC इस प्रकार है कि AB = AC, एक वृत्त B से गुजरता है तथा AC को मध्य बिन्दु Q पर स्पर्श करता है तथा AB को बिन्दु P पर प्रतिच्छेदित करता है । AP : AB ज्ञात करें ?
(A) 3 : 5
(B) 1 : 4
(C) 2 : 3
(D) 4 : 1
Correct Answer : B
किसी त्रिभुज में, लम्ब केन्द्र , शीर्ष पर स्थित है । तब त्रिभुज है ?
(A) समकोण
(B) समबाहु
(C) न्यून कोण
(D) समद्विबाहु
Correct Answer : A
∆ABC मे, ∠A : ∠B : ∠C = 2 : 3 : 4 . है । एक रेखा CD, AB के समानान्तर खींची गयी, तब ∠ACD का मान ज्ञात करें ?
(A) 80°
(B) 20°
(C) 40°
(D) 60°
Correct Answer : C
दो बहुभुज की भुजाओं की संख्या का अनुपात 5 : 6 है तथा उनके आंतरिक कोणों का अनुपात 24:25 है । तो इन दोनों बहुभुजों की भुजाओं की संख्या ज्ञात करें ?
(A) 15, 18
(B) 35, 42
(C) 10,12
(D) 20,24
Correct Answer : C
P तथा Q, 9 cm तथा 2 cm त्रिज्या वाले वृत्तों के केन्द्र हैं । जहाँ PQ = 17 cm तथा R, एक अन्य x cm त्रिज्या वाले वृत्त का केन्द्र है, जो दोनों वृत्तों को बाहरी रूप से स्पर्श करता है । यदि ∠PRQ = 90 ° है, तब x का मान ज्ञात करें?
(A) 7 cm
(B) 8 cm
(C) 4 cm
(D) 6 cm
Correct Answer : D
किसी बहुभुज का आंतरिक कोण उसके बाह्य कोण से दो गुना है । बहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात करें?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 6
Correct Answer : D
किसी समबाहु त्रिभुज की आंतरिक त्रिज्या 3cm है । तो उसकी प्रत्येक माध्यिका ज्ञात करें ।
(A) 4 cm
(B) 9 cm
(C) 12 cm
(D) $${9\over2} $$ cm
Correct Answer : B
किसी बहुभुज का प्रत्येक आंतरिक कोण 1440. है । बहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात करें ?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Correct Answer : A