भूगोल प्रश्न उत्तर के साथ
नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस पर्वत को “फाइव ट्रेज़रस ऑफ़ ग्रेट शो” कहा जाता है?
(A) ल्होत्से
(B) गोडविन ऑस्टिन
(C) कंचनजंगा
(D) धौलागिरी
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) खासी और मिज़ो पहाड़ियां पटकाई श्रेणी का हिस्सा हैं
(B) फांगपुई मिज़ो हिल का सबसे ऊँचा स्थान है
(C) खासी पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में लुशाई पहाड़ियां कहा जाता है
(D) उपरोक्त सभी कथन सही हैं
Correct Answer : C
भगवान जगन्नाथ निम्नलिखित में से किस स्थान से सम्बंधित हैं?
(A) उज्जैन
(B) भुबनेश्वर
(C) पुरी
(D) हैदराबाद
Correct Answer : C
झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व छत्तीसगढ़ में से स्वर्णरेखा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती?
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपरोक्त सभी राज्य
Correct Answer : C
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का सबसे बड़ा देश है।
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Correct Answer : D
Explanation :
कुल क्षेत्रफल (भूमि और जल) की दृष्टि से भारत विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देश है।
नगा,खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित हैं
(A) पूर्वांचल पर्वतमाला में
(B) कराकोरम पर्वतमाला में
(C) जस्कर पर्वतमाला में
(D) हिमालय पर्वतमाला में
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(A) कामेत
(B) कुनलुन
(C) नंगा पर्वत
(D) नंदा देवी
Correct Answer : C
कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?
(A) अराकान योमा
(B) सुलेमान
(C) साल्ट रेन्ज
(D) अरावली
Correct Answer : D
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।
पांगोंग झील किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) बिहार
(D) जम्मू-कश्मीर
Correct Answer : D