भूगोल प्रश्न उत्तर के साथ
देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की साझी सीमाएँ हैं?
(A) भूटान, बांग्लादेश और चीन
(B) म्यांमार, बांग्लादेश और चीन
(C) भूटान, चीन और म्यांमार
(D) भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार
Correct Answer : C
भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
Correct Answer : B
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) बच्छेन्द्री पाल
(B) फ्यू डोरजी
(C) ऑन सांग सु क्यी
(D) योको ओनो
Correct Answer : A
भारतीय तटरेखा की लम्बाई लगभग कितनी है
(A) 4900 किमी
(B) 5700 किमी
(C) 7500 किमी
(D) 8300 किमी
Correct Answer : C
कोंकण रेलवे की लगभग लम्बाई कितनी है ?
(A) 580 किमी
(B) 760 किमी
(C) 940 किमी
(D) 1050 किमी
Correct Answer : B
Explanation :
756.25 किलोमीटर (469.91 मील) रेलवे की कुल ट्रैक लंबाई 900 किलोमीटर (560 मील) है। महाराष्ट्र से होकर इसकी लंबाई 361 किलोमीटर (224 मील), कर्नाटक से होकर 239 किलोमीटर (149 मील) और गोवा से होकर 156.25 किलोमीटर (97.09 मील) है।
संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) धौलागिरि
(B) कंचनजंगा
(C) K2
(D) नंदा देवी
Correct Answer : C
उत्खात-भूमि स्थलाकृति कहाँ की विशिष्टता है?
(A) चंबल घाटी
(B) तटीय क्षेत्र
(C) सुंदरवन डेल्टा
(D) कच्छ की खाड़ी
Correct Answer : A
भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) थार मरुस्थल
(D) सतपुड़ा पर्वतमाला
Correct Answer : C
किस भारतीय राज्य की तट-रेखा सबसे लंबी है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : A
भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है?
(A) 75.5° E रेखांश
(B) 82.5° E रेखांश
(C) 90.5° E रेखांश
(D) 0 रेखांश
Correct Answer : B