भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज
निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नागर हवेल
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
Correct Answer : D
Explanation :
लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है। इसमें 36 द्वीप हैं और इसका क्षेत्रफल 32 वर्ग किलोमीटर है।
निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(A) असम
(B) नगालैण्ड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
Correct Answer : D
Explanation :
मणिपुर, सही उत्तर है। अरुणाचल प्रदेश की सीमा असम, नागालैंड और भूटान से लगती है, लेकिन मणिपुर से नहीं।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी कौनसी हैं ?
(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) कवारत्ती
(C) माहे
(D) आयजॉल
Correct Answer : A
‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(A) लेबनान
(B) अफगानिस्तान
(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(D) सीरिया
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?
(A) हिमालय
(B) विंध्याचल
(C) अरावली
(D) सह्याद्रि
Correct Answer : C
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।
निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) जबलपुर
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
Correct Answer : A
निम्न में से कौन-से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) असम
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
Correct Answer : D
पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(A) पनामा
(B) मिराफ्लोरेस
(C) गाटुन
(D) कोलोन
Correct Answer : D
प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ?
(A) बाहर की ओर
(B) केन्द्र में
(C) मध्य में
(D) कहीं नहीं
Correct Answer : B