भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज
भूगोल जीके
Q : नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
Correct Answer : C
भगवान जगन्नाथ निम्नलिखित में से किस स्थान से सम्बंधित हैं?
(A) उज्जैन
(B) भुबनेश्वर
(C) पुरी
(D) हैदराबाद
Correct Answer : C
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. सतलुज नदी
2. सिन्धु नदी
3. घाघरा नदी
उपरोक्त में से कौन सी नदी तिब्बत से निकलती है?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(A) कामेत
(B) कुनलुन
(C) नंगा पर्वत
(D) नंदा देवी
Correct Answer : C
कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है?
(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) लेटराइट मृदा
(D) अलुवियल मृदा
Correct Answer : B
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. महाराष्ट्र भारत में कोरनड्रम का एकमात्र उत्पादक है
2. रूबी और प्लैटिनम केवल ओडिशा में उत्पादित किये जाते हैं
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Correct Answer : C
सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची
A.असम 1. सिलवासा
B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक
C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर
D. सिक्किम 4. कवरत्ती
कूट :
(a) (B) (C)(D)
(A) 3214
(B) 3142
(C) 4132
(D) 1243
Correct Answer : B
भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से ______________
(A) 51/2 घंटे आगे है
(B) 41/2 घंटे पीछे है
(C) 4 घंटे आगे है
(D) 51/2 घंटे पीछे है
Correct Answer : A
किस नगर को भारत की सिलिकॉन घाटी’ कहा जाता है?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) बैंगलूर
Correct Answer : D
Explanation :
देश के अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यातक के रूप में अपनी भूमिका के कारण बैंगलोर को भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में जाना जाता है।
निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीपसमूह के सबसे निकट है?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) इंडोनेशिया
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : D
Explanation :
म्यांमार इस द्वीप के सबसे नज़दीक मुख्य भूमि है। अंडमान द्वीप समूह, म्यांमार के अय्यरवाडी क्षेत्र के तट से लगभग 130 किमी (81 मीटर) दक्षिण-पश्चिम में उत्तर-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित द्वीपसमूह हैं।