सामान्य विज्ञान के प्रश्न
सौर सेल किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं ?
(A) फोटोवोल्टिक प्रभाव
(B) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(C) प्रकाश संवाहक प्रभाव
(D) प्रकाश संश्लेषण
Correct Answer : A
तंत्रिका तंत्र का कौन सा हिस्सा आंतरिक अंगों की गतिविधियों को नियंत्रित करता है ?
(A) मेरुदण्ड
(B) प्रमस्तिष्क
(C) पश्चमस्तिष्क पिंड
(D) मेरु–मज्जा
Correct Answer : D
वर्षा रोधी कोट तथा तंबुओं जलरोधी गुण होने की वजह क्या है ?
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) विशिष्ठ गुरूत्व
(D) प्रत्यास्था
Correct Answer : A
मानव शरीर में, वसा कहाँ जमा होती हैं ?
(A) अधिचर्म
(B) वसा ऊतक
(C) यकृत
(D) उपकला
Correct Answer : B
वह तत्त्व जो प्रकृति में नहीं पाया जाता किंतु जिसका निर्माण कृत्रिम तरीके से किया जा सकता है ?
(A) थोरियम
(B) रेडियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम
Correct Answer : C
किसकी अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति से हरितगृह प्रभाव का निर्माण होता है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) मीथेन
Correct Answer : D
निम्न में से कौन जैव निम्नीय है?
(A) कागज़
(B) डीडीटी
(C) एल्युमीनियम
(D) प्लास्टिक
Correct Answer : A
TRIFED के लिए मुख्य डिजाइन सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) तरुण तहिलियानी
(B) मनीष मल्होत्रा
(C) रोहित बल
(D) रितु बेरी
Correct Answer : D
Explanation :
रितु बेरी , प्रतिष्ठित वैश्विक फैशन डिजाइनर, सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फैशन का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसलिए उनकी रचनात्मकता जनजातीय शिल्पकारों और शिल्पकारों की विश्व स्तरीय हस्तनिर्मित उत्कृष्ट कृतियों के साथ तालमेल को बढ़ावा देगी ताकि जनजातीय हाउते कॉउचर का एक लघु भारत बनाया जा सके।
किसके द्वारा वायुमंडल के प्रदूषित होने की वजह से अम्ल वर्षा होती है
(A) कार्बन तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(B) सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन तथा फॉस्फोरस के ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
जल तथा अल्कोहल के मिश्रण को किसके द्वारा पृथक किया जा सकता है?
(A) निस्पंदन
(B) वाष्पीकरण
(C) निस्तारण
(D) आसवन
Correct Answer : D