सामान्य विज्ञान के प्रश्न
आज मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य विज्ञान के प्रश्न प्रदान कर रहा हूं। आज सामान्य विज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक प्रमुख हिस्सा बन गया है। प्रत्येक परीक्षा में सामान्य विज्ञान के 10-20 अंक होते हैं। यह सामान्य विज्ञान ब्लॉग सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बहुत उपयोगी है।
सामान्य विज्ञान सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और सामान्य विज्ञान या सामान्य जागरूकता पर आधारित प्रश्न अक्सर एसएससी, रेलवे, राज्य सरकार परीक्षा, (सिविल सेवा परीक्षा) जैसे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
Q : निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रदूषण नहीं फैलाता है?
(A) ताँबा
(B) कैडमियम
(C) आर्सेनिक
(D) निकल
Correct Answer : A
सिरके में कौनसा अम्ल पाया जाता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) मैलेइक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Correct Answer : D
4 G स्पेक्ट्रम' में G अक्षर किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?
(A) ग्लोबल
(B) गवर्नमेन्ट
(C) जेनरेशन
(D) गूगल
Correct Answer : C
प्रकाश—संश्लेषण होता है—
(A) न्यूक्लिअस में
(B) माइटोकॉन्ड्रिया में
(C) क्लोरोप्लास्ट में
(D) परआॅ्क्सीसोम में
Correct Answer : C
मेण्डल के आनुवंशिकता का सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(A) कायिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) लैंगिक जनन
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : C
पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
(A) जिरोफाइट
(B) हाइड्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) सक्यूलेन्ट
Correct Answer : C
खाने का नमक किससे बनता हैं?
(A) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(C) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(D) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से
Correct Answer : B
' ब्लैक होल ' के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
(A) सी . वी . रमन ने
(B) एच . जे . भाभा ने
(C) एस . चन्द्रशेखर ने
(D) एच . खुराना ने
Correct Answer : C
वाहनों में पृष्ठ दृष्टि दर्पण के रूप में किस दर्पण को प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) प्रतीपित
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
( A ) जेम्स वाट : वाष्प इंजिन
( B ) ए .जी .बेल : टेलीफोन
( C ) जे.एल .बेयर्ड : टेलीविजन
( D ) जे . परकिन्स : पेनिसिलिन
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Correct Answer : D