अर्थशास्त्र जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) 1948 औद्योगिक नीति में
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1977 औद्योगिक नीति में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) प्रतिरक्षा उद्योग
(B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(C) लघु वाहन उद्योग
(D) मशीनरी उद्योग
Correct Answer : C
नई राष्ट्रीय कृषि नीति का वर्णन किस रूप में किया गया है ?
(A) सुनहरी क्रान्ति
(B) खाद्यान्न क्रान्ति
(C) रजत क्रान्ति
(D) इन्द्रधनुषी क्रान्ति
Correct Answer : D
किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?
(A) जनवरी, 2001
(B) जनवरी, 2002
(C) जनवरी, 2003
(D) जनवरी, 2004
Correct Answer : D
इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है ?
(A) भारतीय रेलवे
(B) भारतीय दूरसंचार तंत्र
(C) भारतीय विद्युत् क्षेत्र
(D) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
Correct Answer : A
हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) दालें
(D) गेहूँ
Correct Answer : D
भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 31
Correct Answer : C
भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) केन्द्रीय आबकारी कर
(D) प्रशुल्क कर
Correct Answer : C
प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ?
(A) परफार्मेन्स बजट
(B) फ्रेश बजटिंग
(C) जीरो बेस्ड बजट
(D) डेफिसिट बजट
Correct Answer : C
भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
(A) 1st मार्च
(B) जनवरी 1
(C) 1st दिसम्बर
(D) 1st अप्रैल
Correct Answer : D