अर्थशास्त्र जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
Correct Answer : C
द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ?
(A) गेहूँ के उत्पादन से
(B) चावल के उत्पादन से
(C) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
(D) अधिक उपज देने वाले बीजों से
Correct Answer : C
न्यूतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?
(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(C) राज्य सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?
(A) आय कर
(B) कॉर्पोरेट कर
(C) एक्साइज ड्यूटी
(D) कस्टम ड्यूटी
Correct Answer : C
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीकी को अपनाया गया ?
(A) आ. प्र.
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Correct Answer : A
भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?
(A) नाइट्रोजनी
(B) तीनों की बराबर
(C) पोटैशिक
(D) फॉस्फेटिक
Correct Answer : A
देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 'सघन पशु विकास कार्यक्रम' (ICDP) कब चलाया गया ?
(A) 1964-65
(B) 1965-66
(C) 1966-67
(D) 1956
Correct Answer : A
भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?
(A) अवस्थापन विकास से
(B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
(C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1951
(D) 1956
Correct Answer : B
Explanation :
औद्योगिक नीति - 1948. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद, भारत सरकार ने 6 अप्रैल, 1948 को अपनी पहली औद्योगिक नीति घोषित की। औद्योगिक नीति 1948 को तत्कालीन उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संसद में प्रस्तुत किया था।
स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
(A) 1954
(B) 1964
(C) 1974
(D) 1984
Correct Answer : C