आसान सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है, उस गैस का नाम है ?
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Correct Answer : B
किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है ?
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) खमीर
Correct Answer : A
सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है ?
(A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए
(B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
(C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है
(D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है
Correct Answer : B
किसी रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ?
(A) परमाणु
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) अणु
Correct Answer : D
लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
(A) अनीलीकरण
(B) वल्कनीकरण
(C) यशद लेपन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?
(A) निस्पंदन
(B) वाष्पीकरण
(C) निस्तारण
(D) अवसादन
Correct Answer : B