आसान सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
भारत में आयोजित SSC JE, DRDO, UPSC इंडियन नेवी, वैज्ञानिक आदि सरकारी परीक्षाओं में साइंस जीके प्रश्न पूछे जाते हैं। मुख्यत: सांइस प्रश्नों में तापमान, गैस, ऊर्जा, रसायन, धातु, अणु, दर्पण से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया जाता है। साथ ही छात्रों को साइंस जीके प्रश्नों को हल करना काफी मुश्किल लगता है।
इसलिए, यहां कुछ आसान साइंस जीके प्रश्न और उत्तर दिये गए हैं, जिनके अधिकतम अभ्यास से आप परीक्षा के अंदर कम समय में साइंस जीके प्रश्नों में पूरे अंक हासिल कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
आसान सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q : अप्राकृतिक रूप से फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
(A) इथाईलीन
(B) इथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) एसिटिलीन
Correct Answer : A
निम्नलिखित में सबसे अधिक कोमल कौन सा है ?
(A) फिटकरी
(B) हीरा
(C) टेरीलियम
(D) पुखराज
Correct Answer : B
निम्न में से कौनसा अ-संरक्षित बल है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण का बल
(B) श्यानता का बल
(C) अन्तर परमाण्वीय बल
(D) स्थिर विद्युत् बल
Correct Answer : B
वायुमण्डलीय दाब नापने वाला यन्त्र है ?
(A) बैरोमीटर
(B) पेरिस्कोप
(C) हाइड्रोमीटर
(D) थर्मामीटर
Correct Answer : A
दूध की शुद्धता किस यन्त्र से मापी जाती है ?
(A) लेक्टोमीटर
(B) मेनोमीटर
(C) पिरोमीटर
(D) टेकोमीटर
Correct Answer : A
सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?
(A) ऑक्सीजन
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer : C