आसान और महत्वपूर्ण सामान्य जागरूकता प्रश्न
निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) रूस
Correct Answer : A
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
Correct Answer : C
कबीर के गुरु कौन थे
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
Correct Answer : A
वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
(A) 121st
(B) 122nd
(C) 123rd
(D) 124th
Correct Answer : B
निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
Correct Answer : B
भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?
(A) 15 जुलाई 2017
(B) 1st जुलाई 2017
(C) 1st अगस्त 2017
(D) 10 अगस्त 2017
Correct Answer : B
Explanation :
1. वर्ष 2016 का 101वाँ संविधान संशोधन राजकोषीय दृष्टिकोण से वर्ष 1951 में प्रथम वित्तीय आयोग के गठन के बाद से अब तक का सबसे दूरगामी परिवर्तन है जो अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में केंद्र और राज्यों को समवर्ती शक्तियाँ प्रदान करता है।
2. इस संशोधन ने 1 जुलाई 2017 से भारत में एक राष्ट्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया।
3. GST अप्रत्यक्ष करों की समवर्ती प्रणाली पर आधारित है, जहाँ प्रत्येक लेनदेन पर केंद्रीय और राज्य GST अधिरोपित होता है।