आसान और महत्वपूर्ण सामान्य जागरूकता प्रश्न
‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) पुदुचेरी
(B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(C) Nagaland
(D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Correct Answer : B
भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(A) अनुसूची 5
(B) अनुसूची 6
(C) अनुसूची 7
(D) अनुसूची 8
Correct Answer : D
राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय बैंक संघ
Correct Answer : D
Explanation :
20 नवंबर 2020 को, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ राजकिरण राय को आईबीए के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा; माधव नायर, मशरेक बैंक के कंट्री हेड और सीईओ; और पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को डिप्टी चेयरमैन चुना गया।
नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी ?
(A) 1st अप्रैल
(B) 31st मार्च
(C) 1st मार्च
(D) 1st फरवरी
Correct Answer : A
Explanation :
नई विदेश व्यापार नीति में 2030 तक भारत के माल और सेवाओं के निर्यात को 2 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया है। नया एफटीपी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा।
Recently, Apple has been fined for patent infringement with which company?
(A) Samsung
(B) Qualcomm
(C) Smart Flash LLC
(D) Nvidia
Correct Answer : C
कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?
(A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : A