Easy and Important Current Affairs Questions 2020 - December 22
चीनी अंतरिक्ष यान चांग-ए 5 किस खगोलीय पिंड से नमूने लेकर पृथ्वी पर वापस आया है?
(A) चंद्रमा
(B) मंगल
(C) शनि
(D) बुध
Correct Answer : A
‘ग्रेट एस्ट्रोनॉमिकल कंजंक्शन’, जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया, किन दो ग्रहों की निकटता है?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बृहस्पति और शनि
(D) बृहस्पति
Correct Answer : C
तमिलनाडु के तेज गेंदबाज व दिल्ली एवं चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) शेख नासेर
(B) राजेश शर्मा
(C) यो महेश
(D) विक्रम सिंह
Correct Answer : C
जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत कितने मेडल अपने नाम किये हैं?
(A) 9 पदक
(B) 90 पदक
(C) 19 पदक
(D) 8 पदक
Correct Answer : A
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड में किन वेब सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवार्ड प्रदान किया गया है?
(A) हर्षद मेहता
(B) मिर्जापुर
(C) पाताल लोक
(D) आश्रम
Correct Answer : C
20 दिसंबर को किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय मानव दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय वीरता दिवस
Correct Answer : A
हाल ही में, भारत ‘हाइपरसोनिक पवन सुरंग’ सुविधा वाला दुनिया का कौनसा देश बना है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 7
Correct Answer : B