Easy and Important Current Affairs Questions 2020 - December 22
किस निगरानी पोत को भारतीय तकरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है?
(A) इंटरसेप्टर बोट
(B) सुजीत
(C) इंटरसेप्टर मोटर साइकल
(D) इंटरसेप्टर हवाई जहाज
Correct Answer : B
कुवैत के प्रमुख सुधारक व पूर्व डिप्टी पीएम का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
(A) राजेश शर्मा
(B) विक्रम सिंह
(C) संदीप संधु
(D) शेख नासेर
Correct Answer : D
किस देश ने हाल ही में, अपनी स्पेस फोर्स को ‘Guardians’ नाम दिया है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जापान
Correct Answer : C
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे?
(A) वियतनाम (गुयेन जुआन फुक)
(B) शेख नासेर
(C) राजेश शर्मा
(D) विक्रम सिंह
Correct Answer : A
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में देश के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क का शिलान्यास किया?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा शुरू किए गए नए डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन का नाम क्या है?
(A) डाक पे
(B) फोन पे
(C) अमेज़न पे
(D) गूगल पे
Correct Answer : A
किस देश ने 14 दिसंबर को शहीद बुद्धिजीवी दिवस मनाया?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) बांग्लादेश
(D) जापान
Correct Answer : C