प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिस्काउंट प्रश्न और उत्तर
गणित विषय के अंतर्गत आने वाला बट्टे(डिस्काउंट) का टॉपिक, अन्य टॉपिक्स के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। बट्टे का अर्थ उस छूट से होता है, जो किसी वस्तु या सेवा के अंकित मूल्य पर दी जाती है। बट्टे पर आधारित प्रश्न आम तौर पर रेलवे, बैंक, एसएससी और सभी सरकारी नौकरियों में पूछे जाते हैं। बट्टे से संबंधित प्रश्नो को हल करने के लिए छात्रों को आधारभूत सूत्रों का ज्ञान होना आवश्यक है।
आज इस लेख में हमने, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें सभी छात्रों के लिए बट्टे से संबंधित प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं, जो उच्चतम स्कोर प्राप्त करने में सहायक हो सकते हैं। यहां आप बट्टे पर आधारित प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकते हैं और अधिक से अधिक अभ्यास कर सकते हैं।
अभ्यास के लिए महत्वपूर्ण डिस्काउंट प्रश्न
Q : जब एक पिज्जा पर 20 % की छूट दी जाती है, तो 32% का लाभ होता है । यदि छूट 18% हो, तो लाभ कितना होगा ?
(A) 35.3%
(B) 20.6%
(C) 50%
(D) 64.7%
Correct Answer : A
एक महीने तक चलने वाली, एक वार्षिक बिक्री में, एक दुकानदार अपनी चीजें 50 % छूट पर बेचता है । उसी के अंतिम सप्ताह में वह 40 % की अतिरिक्त छूट भी देता है । तदानुसार यदि एक कमीज का आरम्भिक मूल्य ₹ x रहा हो, तो अंतिम सप्ताह में वह कितने रूपये हो जाएगा ?
(A) x का 30%
(B) x का 10%
(C) 90% x
(D) x का 70%
Correct Answer : A
एक दुकानदार किसी वस्तु का अंकित मूल्य ऐसे नियत करता है, ताकि उसे 20% का लाभ हो । यदि वह अंकित मूल्य पर $$12{1\over 2}\%$$ की छूट दे, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
(A) 7.5%
(B) 8%
(C) 4.5%
(D) 5%
Correct Answer : D
एक वस्तु का अंकित मूल्य 2375 रू है । एक व्यक्ति इसे 50% तथा 25% की दो क्रमिक छूट पर खरीदता है तथा 165 रू. उसकी मरम्मत पर खर्च करता है । यदि वह वस्तु को 62.5 % के लाभ पर बेचता है , तो वस्तु का विक्रय मूल्य (रू. मे) क्या है ?
(A) Rs. 1715.39
(B) Rs. 1464.6
(C) Rs. 1467.6
(D) Rs. 1492.6
Correct Answer : A
एक घड़ी का अंकित मूल्य ₹ 720 है । एक व्यक्ति इस घड़ी को ₹ 550.80 में खरीदता है । उसे इस घड़ी पर दो क्रमिक छूट मिलती है, यदि पहली छूट 10 % है, तो दूसरी छूट क्या है ?
(A) 15%
(B) 18%
(C) 12%
(D) 14%
Correct Answer : A
Explanation :
जुराबों की एक दर्जन जोड़ी, जिनका अंकित मूल्य ₹ 80 है पर 10 % की छूट दी जाती है । ₹ 24 में जुराबों की कितनी जोड़ी खरीदी जा सकती है ।
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 5
Correct Answer : C
एक दुकानदार एक मेज को 20 % की छूट पर बेचकर 60 % का लाभ कमाता हैं । यदि वह मेज को 40 % की छूट पर बेचता है, तो उसका नया लाभ प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 35%
(B) 40%
(C) 20%
(D) 30%
Correct Answer : C
अंकित मूल्य पर 30% छूट प्राप्त करते हुए अरविंद ने एक कलाई घड़ी खरीदी, क्रय मूल्य पर 40 % लाभ कमाते हुए उसने घड़ी को बेच दिया, अंकित मूल्य पर उसे कितने प्रतिशत हानि हुई ?
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 6
Correct Answer : C
₹ 2,000 की राशि पर एक छूट 30% और उसी राशि पर दो क्रमिक छूट 25% तथा 5% के बीच कितना अन्तर है ।
(A) ₹ 25
(B) ₹ 40
(C) ₹ 30
(D) ₹ 35
Correct Answer : A
Explanation :
एक वस्तु पर एक छूट जो कि अंकित मूल्य की आधी है देने के बाद 10 प्रतिशत की हानि होती है । तो क्रय मूल्य है-
(A) $${5\over 9}th$$ का चिह्नित मूल्य
(B) $${7\over 9}th$$ का चिह्नित मूल्य
(C) $${1\over 9}th$$ का चिह्नित मूल्य
(D) $${4\over 9}th$$ का चिह्नित मूल्य
Correct Answer : D