प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिस्काउंट प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh4 years ago 21.0K Views Join Examsbookapp store google play
discount questions and answers
Q :  

एक व्यापारी किसी वस्तु को जिसका अंकित मूल्य ₹ 25,000 है, को दो क्रमिक छूट क्रमश 20% तथा 5% के साथ खरीदता है । वह इसे ठीक कराने में ₹ 1,000 खर्च करता है । और ₹ 25,000 में बेच देता है, तो उसका लाभ % या हानि % क्या है ? 

(A) 10% का लाभ

(B) 10% की हानि

(C) 25% की हानि

(D) 25% का लाभ


Correct Answer : D

Q :  

किसी वस्तु का अंकित मूल्य ₹ 100 है । एक क्रमिक छूट 5% तथा 10% के बाद मूल्य कितने रूपऐ कम हो जाएगा । 

(A) ₹ 24.5

(B) ₹ 4.5

(C) ₹ 14.5

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य ₹ 500 नियत करता है, परंतु वह एक निश्चित छूट देने के बाद ₹ 500 में खरीदता है । जिसमें 10% बिक्री कर शामिल है । छूट की प्रतिशत दर कितनी है ?

(A) $$9{1\over 11}\%$$

(B) 11%

(C) 10%

(D) $$10{1\over 11}\%$$


Correct Answer : A

Q :  

एक विक्रेता अपने सामान को 20% की छूट के साथ बेचता है । और अभी भी वह 25 % का लाभ कमाता है । यदि वह इस सामान को इसके अंकित मूल्य पर बेचे तो उसे कितने % लाभ होगा । 

(A) 50.25%

(B) 54.25%

(C) 56.25%

(D) 25.56%


Correct Answer : C

Q :  

एक खरीददार किसी मेज को जिसका अंकित मूल्य ₹ 1,500 है , खरीदता है । और दो क्रमिक छूट 20 % तथा 10 % प्राप्त करता है । वह ₹ 20 यातायात पर खर्च कर देता है । और वह 20% लाभ के साथ उसे बेच देता है । मेज का विक्रय मूल्य ज्ञात करे।(रूपऐ में) 

(A) 1200

(B) 1230

(C) 1320

(D) 1080


Correct Answer : C
Explanation :


Q :  

रहीम एक T.V इसके सूची मूल्य पर 20% की छूट के साथ खरीदता है । यदि उसने 25% छूट के साथ खरीदा होता तो उसे ₹ 500 की बचत होती, तो उसने किस मूल्य पर T.V खरीदा था ? 

(A) ₹ 10,000

(B) ₹ 8,000

(C) ₹ 16,000

(D) ₹ 12,000


Correct Answer : B

Q :  

सविता और करन को प्रत्येक माह इनके द्वारा बेची गई वस्तुओं के आधार पर कमीशन मिलता है यदि इन दोनों की सेल्स कमीशन Rs . 56,100 है । यदि सविता की कमीशन करन से 12% अधिक है, तो करन की कमीशन कितनी है ? 

(A) Rs.29,500

(B) Rs.22,805.45

(C) Rs.26462.26

(D) Rs.25,500.28


Correct Answer : C

Q :  

एक बिल पर 6 महीने के लिए 16 % वार्षिक दर से महाजनी बट्टा ₹ 216 है । तो शुद्ध बट्टा क्या है ? 

(A) ₹ 210

(B) ₹ 200

(C) ₹ 212

(D) ₹ 180


Correct Answer : B

Q :  

एक दुकान में साधारणतयः किसी कमीज को उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक अंकित करके बेचा जाता है । एक सेल के दौरान, दुकानदार विक्रय मूल्य पर 10% की छूट देता है । यदि वह 72 कमीजों को ₹ 13,608 में बेचता है, तो प्रत्येक कमीज का क्रय मूल्य क्या है ? 

(A) 149

(B) 125

(C) 210

(D) 150


Correct Answer : D

Q :  

एक व्यक्ति, एक मोटर-कार के लिए एकमात्र छूट 15 % लेने के बाद इसके लिए ₹ 17,000 देता है । यदि उसे क्रमश : 5 % तथा 10 % के दो क्रमागत बट्टे दिऐ जाए, तो उसे कितने रूपए अदा करने होगे ? 

(A) ₹ 17,100

(B) ₹ 18,900

(C) ₹ 17,000

(D) ₹ 17,010


Correct Answer : A

Showing page 3 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिस्काउंट प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully