डायरेक्शन सेंस टेस्ट प्रश्न और उत्तर
एक स्थान K जो राजधानी P से 2 किमी. उत्तर-पश्चिमी की ओर है । एक स्थान R , जो K से 2 किमी. दक्षिण-पश्चिम की ओर है। स्थान M, जो R से 2 किमी. उत्तर-पश्चिम की ओर है। स्थान T, जो स्थान M से 2 दक्षिण-पश्चिम की ओर है । तो बताइए P के सापेक्ष में T की दिशा बताओ ?
(A) दक्षिण - पश्चिम
(B) उत्तर - पश्चिम
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
Correct Answer : C
अपने घर से निकलकर नरेन कुछ मीटर पूर्व की ओर चला। वहां से वह दांयी ओर मुड़ा तथा 80 मीटर चला तथा फिर वह बांयी ओर मुड़ा तथा 20 मीटर चला। अंतत वह दांयी ओर मुड़ा तथा 40 मीटर चलने के पश्चात् हॉस्पिटल पहुंच गया । यदि उसके घर तथा हॉस्पिटल के बीच की हवाई दूरी 130 मीटर है तो शुरुआत में नरेन ने पूर्व दिशा में कितनी दूरी तय की ?
(A) 50 m
(B) 30 m
(C) 40 m
(D) 25 m
Correct Answer : B
प्रेरणा अपने घर से स्कूल को शुभकामनाएँ देने के लिए जाती है। अपने घर उत्तर की ओर जाती है और फिर बाएँ मुड़ती है और फिर दाएँ मुड़ती है और अंत में वह बाएँ मुड़ती है और स्कूल पहुँचती है । उसके घर के सापेक्ष, स्कूल किस दिशा में स्थित है ?
(A) दक्षिण - पूर्व
(B) दक्षिण - पश्चिम
(C) उत्तर - पूर्व
(D) उत्तर - पश्चिम
Correct Answer : D
यदि मोहन अपने घर से उगते हुए सूर्य को मंदिर के पीछे से और डूबते हुए सूर्य को रेलवे स्टेशन के पीछे से देखता है , तो रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है ?
(A) East
(B) West
(C) South
(D) North
Correct Answer : A
अपने घर से निकलकर समीरा कुछ मीटर तक पूर्व दिशा की ओर चली । वहां से वह दायीं ओर मुड़ी और 100m चली और फिर वह बायीं ओर मुड़ी और 30m चली । अंत में एक बार फिर वह बायीं ओर मुड़ी और बाजार पहुँचने के लिए समीरा अपने घर से आरम्भ में कितनी दूर पूर्व की ओर चली ?
(A) 30 m
(B) 50 m
(C) 80 m
(D) 60 m
Correct Answer : B
अरूण बिन्दु A से चलना आरंभ करता है और पूर्व में बिन्दु B की ओर 10 किमी. जाता है, फिर उत्तर की ओर मुड़ता है और बिन्दु C की ओर 3 किमी. जाता है और फिर पश्चिमी की ओर मुड़कर 12 किमी. बिन्दु D की ओर जाता है । फिर पुनः दक्षिण दिशा में मुड़ता है और 3 किमी. बिन्दु E की ओर चलता है । वह आरंभिक बिन्दु से किस दिशा में है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) पूर्व
(D) दक्षिण
Correct Answer : A
प्रतिदिन सुबह गोल गुम्बज की छायां , बारा कमान में तथा शाम को उसी प्रकार बारा कमान की छाया गोल गुम्बज पे गिरती है । इसलिए बारा कमान के सापेक्ष में गोल गुम्बज की दिशा क्या है ?
(A) उत्तर दिशा
(B) दक्षिण दिशा
(C) पूर्व दिशा
(D) पश्चिम दिशा
Correct Answer : C
एक व्यक्ति 3 कि.मी. तक पश्चिम की ओर चलता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 7 कि.मी तक चलता है, फिर पूर्व की ओर मुड़ जाता है, और 3 कि.मी. तक चलता है, फिर अपनी दाई ओर मुड़ जाता है और 5 कि.मी तक चलता है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से अब कहां हैं ?
(A) 12 किमी दक्षिण में
(B) 2 किमी उत्तर में
(C) 12 किमी उत्तर में
(D) 2 किमी दक्षिण में
Correct Answer : A
कैलाश पूर्व की ओर 3 किमी. चलता है और दक्षिण मुड़कर 4 किमी. जाता है । फिर पुनः पश्चिम मुड़ता है और 6 किमी. जाता है । आरंभिक बिन्दु से वह कितनी दूरी पर है ?
(A) 3 किमी
(B) 5 किमी
(C) 6 किमी
(D) 7 किमी
Correct Answer : B
एक पर्यटक पश्चिम की ओर 10 किमी. जाता है और बाएँ मुड़ता है और 4 किमी. जाता है । फिर वह पूरब की ओर 4 किमी. जाता है और फिर अपने दाएँ मुड़ता है और 5 किमी. जाता है । फिर वह बाएँ मुड़ने के बाद 6 किमी. जाता है । तो वह आरंभिक बिन्दु से किस दिशा में है ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पूरब
Correct Answer : B