डायरेक्शन सेंस टेस्ट प्रश्न और उत्तर
दिशा संबधी परीक्षण(Direction Sense Test), सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये वर्बल रीजनिंग के अंतर्गत आने वाला महत्वपूर्ण विषय है। बता दें कि उम्मीदवारों को दिशा-निर्देशों पर आधारित प्रश्नों में दिये गए कथन से किसी व्यक्ति या छाया की दिशा की पहचान करनी होती है। इसलिए छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना आवश्यक होता है, जो आसानी से प्रश्नों को हल करने में मदद करते हैं।
यहाँ इस ब्लॉग में, मैंने दिशा संबधी परीक्षण पर आधारित रीजनिंग के प्रश्न प्रदान किये है, जो आपको एसएससी, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के के लिये मददगार साबित होगें। दिशा संबधी परीक्षण से जुड़े प्रश्नों को समझने के लिये छात्रों को विशेष परिश्रम करने की आवश्यकता होती है, इसलिये यहां दिये गए महत्वपूर्ण प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़े और समझने की कोशिश करें -
यहां आप बेहतर अभ्यास के लिए अधिक प्रत्यक्ष सेंस टेस्ट प्रश्न और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण डायरेक्शन सेंस टेस्ट प्रश्न
Q : राम ने एक मोल से चलना शुरू किया । सबसे पहले, वह उत्तर दिशा की ओर 8 कि.मी. चला । वहां से वह दाई ओर मुड़कर 3 कि.मी चला । उसके उपरांत वह दाई ओर मुड़कर 5 कि.मी . चला । इसके बाद वह फिर से दाई ओर मुड़कर 7 कि.मी चला । मॉल से कार्तिक के अंतिम स्थान की सबसे छोटी दूरी क्या है ?
(A) 5 km
(B) 10 km
(C) 7 km
(D) 3 km
Correct Answer : A
A और B एक ही बिंदु से शुरूआत करते हैं. दक्षिण की ओर 8 कि.मी. तक साईकिल चलाती है, फिर अपने दाहिने ओर मुड़ जाती है और 5 कि.मी. तक साईकिल चलाती है । B , 3 किमी . मी उत्तर की ओर साइकिल चलाती है । फिर पश्चिम की तरफ मुड़कर 5 किमी. साइकिल चलाती है तथा फिर बाएं मुड़कर 4 साइकिल चलाती है । A से B की स्थिति ज्ञात करें ?
(A) 15 किमी उत्तर में
(B) 15 किमी दक्षिण में
(C) 7 किमी उत्तर में
(D) 7 किमी दक्षिण में
Correct Answer : C
कार्तिक पूर्व की ओर 3 किमी. जाता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 4 किमी. जाता है । वह आरंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
(A) 3 किमी.
(B) 7 किमी.
(C) 5 किमी.
(D) 12 किमी.
Correct Answer : C
श्याम उत्तर की ओर चलना प्रारंभ करता है । कुछ क्षण बाद वह दायीं ओर मुड़ता है और फिर कुछ दूर चलकर बायीं ओर मुड़ता है । अंत मे एक किमी चलने के बाद वह पुनः बायीं ओर मुड़ता है । अब वह किस दिशा मे चल रहा है ?
(A) पूरब
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Correct Answer : B
दो मोटरसाइकिल चालक P और Q एक ही बिंदू से शुरूआत करते है । P 11 किमी. पश्चिम की ओर जाता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 16 किमी. तक जाता है, फिर अपनी दाई ओर मुड़ता है और 14 किमी. तक जाता है । दक्षिण की ओर 30 किमी तक जाता है, फिर अपनी दाई ओर मुड़ जाता है । और 25 कि.मी. तक जाता है । P कि स्थिति से अब Q कहा पर है ?
(A) 44 किमी दक्षिण में
(B) 44 किमी उत्तर में
(C) 14 किमी उत्तर में
(D) 14 किमी दक्षिण में
Correct Answer : D
Q पश्चिम दिशा में 20 मी. जाता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 20 मी. जाता है । फिर वह दाएँ मुड़ता है और 20 मी. जाता है और पुनः दाएँ मुड़कर 20 मी. जाता है । अब आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 50 मी.
(B) 80 मी.
(C) 120 मी.
(D) 40 मी.
Correct Answer : D
मै दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा हूँ। मैं दायी ओर मुडा ओर 20 मीटर चला । पुनः मै दायी ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, फिर मै बायीं ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, उसके बाद दायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चला । अंत मे, मै दायीं ओर मुड़ा और 60 मीटर चला । प्रांभिक बिन्दु से मै अब किस दिशा मे हूँ ?
(A) उत्तर
(B) उत्तर – पश्चिम
(C) पूरब
(D) उत्तर-पूर्व
Correct Answer : B
अभीषेक A बिन्दु से चलना प्रारम्भ करता है । तथा दक्षिण दिशा में 15 मीटर चलता है । वह बांयी ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है । फिर वह दुबारा बांयी ओर मुड़ता है तथा 15 मीटर चलता है । वह फिर बांये मुड़कर 35 मीटर चलता है । तथा बिन्दु B पर पहुँच जाता है । बिन्दु B, बिन्दु A से किस दिशा में तथा कितनी दूर है ?
(A) 35 मी दक्षिण
(B) 15 मी पूर्व
(C) 15 मी पश्चिम
(D) 20 मी उत्तर
Correct Answer : C
खनक पूरब से पश्चिम की ओर 8 किमी . जाती है और दाएँ मुड़कर 2 किमी . जाती है । अब वह दाएँ मुड़ती है और 5 किमी . जाती है । अब वह आरंभिक बिन्दु से किस दिशा में है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण - पश्चिम
(D) उत्तर - पश्चिम
Correct Answer : D
संदीप पूरब की ओर सीधे चलना प्रारंभ करता है । 75 मीटर चलने के बाद वह बायी ओर मुड़कर 25 मीटर सीधे चलता है । पुनः वह बायी ओर मुड़कर 40 मीटर सीधे चलता है । अंत मे वह फिर बायी ओर मुड़कर 25 मीटर चलता है । वह प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 115 मीटर
(B) 35 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 50 मीटर
Correct Answer : B