करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 26 अप्रैल से 02 मई
हाल ही में, किस भाषा की मशहूर लेखिका “बीनापानी मोहंती” का 85 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) उड़िया
(B) तेलुगु
(C) कन्नड़
(D) मराठी
Correct Answer : A
हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को सैन्य खर्च के मामले में कौनसा स्थान मिला है?
(A) 1st
(B) 3rd
(C) 4th
(D) 5th
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, हज कमेटी ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन बने है?
(A) एफके रहमान
(B) एपी अब्दुल्लाकुट्टी
(C) आदिल मलनस
(D) आरिफ मोहम्मद
Correct Answer : B
हाल ही में, कौनसा गांव भारत की पहली “कार्बन न्यूट्रल पंचायत” बना है?
(A) सोडला (उत्तराखंड)
(B) पल्ली (जम्मूकश्मीर)
(C) जुआना (ओडिशा)
(D) रेवासा (राजस्थान)
Correct Answer : B
हाल ही में, किस टीम से सम्बन्धित खिलाड़ी “कायरन पोलार्ड” ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?
(A) जिम्बाब्वे
(B) वेस्टइंडीज
(C) न्यूजीलैंड
(D) श्रीलंका
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे बिमा कम्पनी Digit Insurance के नए MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) जसलीन कोहली
(B) नवीन झुनझुनवाला
(C) रामसिंह बाजिया
(D) विनीता चटोपाध्याय
Correct Answer : A
कौन व्यक्ति हाल ही में, दिल्ली के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए है?
(A) विजय माली
(B) नरेश कुमार
(C) रविन्द्र दत्ता
(D) अशोक त्रिपाठी
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे PM मोदी के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहाकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) विमल चतुर्वेदी
(B) अविचल राव
(C) अजय सूद
(D) राजेंद्र गौतम
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए है?
(A) चंचल ठाकुर
(B) वीरेंदर सिंह
(C) पियूष शर्मा
(D) सुमन बेरी
Correct Answer : D
स्टीरियो का____द्वारा आविष्कार किया गया था।
(A) जॉन बार्बर
(B) टिम बर्नर्स-ली
(C) ऐलन ब्लूमलीन
(D) डेविड ब्रूस्टर
Correct Answer : C