करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 26 अप्रैल से 02 मई
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम ने किसको 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है?
(A) राहुल सचदेवा
(B) कृष्णन रामानुजम
(C) अनिल अग्निहोत्री
(D) पंकज मल्होत्रा
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर कितने हजार करने का लक्ष्य तय किया है?
(A) 20 हजार
(B) 30 हजार
(C) 40 हजार
(D) 10 हजार
Correct Answer : D
किस देश के आंद्रे रूबलेफ ने सर्बिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सिंगल्स खिताब जीत लिया है?
(A) पाकिस्तान
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) चीन
Correct Answer : B
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 25 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 26 अप्रैल
Correct Answer : C
Explanation :
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वोंनिहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वर्स्टापेन ने किस देश में एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स ख़िताब जीता है?
(A) इटली
(B) चीन
(C) रूस
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
एचडीएफसी लिमिटेड और किस बैंक का विलय हो गया है, विलय के बाद अब यह दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कर्जदाता कंपनी बन जाएगी?
(A) एसबीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) कोटक बैंक
Correct Answer : B
किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नौ से बाहरवीं की हिंदी एवं संस्कृत पुस्तक में गीता सार पाठ्यक्रम शामिल करने की घोषणा की है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : A
भारत में प्रिंट एवं टीवी की प्रमुख मीडिया कंपनियों के संगठन डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएसन (डीएनपीए) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) पारुल जैन
(B) तन्मय माहेश्वरी
(C) पूजा अग्रवाल
(D) राजेश भाटिया
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष “विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 27 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 28 अप्रैल
(D) 26 अप्रैल
Correct Answer : B