भारत के संविधान के लिए अभ्यास प्रश्न

Constitution of India Questions
Q :  

भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(C) ए पी जे अब्दुल कलाम

(D) राजेंद्र प्रसाद


Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से सामाजिक न्याय से सम्बन्धित संवैधानिक प्रावधान नहीं है:

(A) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु सरकारी नौकरियों में आरक्षण

(B) विधायिका में अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु आरक्षण

(C) समान कार्य हेतु समान वेतन

(D) बाल श्रम निषेध


Correct Answer : C
Explanation :
इस प्रकार यहां समान कार्य के लिए समान वेतन सामाजिक न्याय से संबंधित कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। सामाजिक न्याय से संबंधित राजनीतिक सुरक्षा उपाय निम्नलिखित हैं: अनुच्छेद 330: लोगों की सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण।



Q :  

भारत को सबसे अच्छे ________के रूप में वर्णित किया गया है।

(A) राज्यों का संघ

(B) एकात्मक राज्य

(C) संप्रभुत्व राज्य

(D) फेडरेशन


Correct Answer : A
Explanation :
इंडिया, जिसे भारत के नाम से भी जाना जाता है, राज्यों का एक संघ है। यह सरकार की संसदीय प्रणाली वाला एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है।



Q :  

भारतीय संविधान के तहत मौलिक कर्तव्यों को किस अनुच्छेद के तहत रखा गया है?

(A) अनुच्छेद 51A

(B) अनुच्छेद 52

(C) अनुच्छेद 51

(D) अनुच्छेद 50


Correct Answer : A
Explanation :
मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के भाग-IV A के अंतर्गत अनुच्छेद 51A में किया गया है।



Q :  

भारत में पहली संघीय सरकार किस अधिनियम के तहत स्थापित की गई थी?

(A) भारत सरकार अधिनियम 1947

(B) भारत सरकार अधिनियम 1942

(C) भारत सरकार अधिनियम 1935

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

भारत के राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 के तहत पूरे देश में या देश के किसी भी हिस्से में किसके आधार पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकते हैं?

(A) युद्ध

(B) बाहरी आक्रमण

(C) सशस्त्र विद्रोह

(D) आंतरिक अशाति


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसके पास भारत संघ के भीतर एक नया राज्य बनाने की शक्ति है?

(A) सुप्रीम कोर्ट

(B) लोक सभा अध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) इनमे कोई नहीं


Correct Answer : D

Q :  

राज्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है?

(A) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त

(B) भारत के राष्ट्रपति

(C) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल

(D) राज्य की विधानसभा


Correct Answer : C
Explanation :
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। पद की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के लिए राज्य चुनाव आयुक्त को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए निर्दिष्ट आधारों और तरीके के अलावा पद से नहीं हटाया जा सकता है।



Q :  

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) संविधान की व्याख्या से सम्बन्धित किसी मामले पर राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँग सकता है।

(B) राष्ट्रपति द्वारा माँगे जाने पर सर्वोच्च न्यायालय उन्हें परामर्श देने हेतु बाध्य है।

(C) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये परामर्श को मानने हेतु बाध्य नहीं है।

(D) सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श अनुसार सरकार प्रस्तावित विधेयक में आवश्यक संशोधन कर सकती है।


Correct Answer : B

Q :  

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मण्डल में शामिल है।

(A) केवल लोकसभा के निर्वाचित सदस्य

(B) लोकसभा के सभी सदस्य

(C) भारत की संसद तथा राज्यों की विधान-सभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य

(D) भारत की संसद तथा राज्यों की विधान-सभाओं और दिल्ली और पुदुचेरी के संघ-शासित प्रदेशों के केवल निर्वाचित सदस्य


Correct Answer : D

Showing page 4 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: भारत के संविधान के लिए अभ्यास प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully