भारत के संविधान के लिए अभ्यास प्रश्न

Constitution of India Questions

भारत में लगभग सभी केंद्रीय स्तर की परीक्षा और  राज्य स्तर की परीक्षा में भारतीय संविधान विषय का अध्ययन करना अतिआवश्यक है और भारतीय संविधान सभी प्रकार की परीक्षो में सफलता प्राप्त करवाने में सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाती है क्योकि भारतीय संविधान का अंक भार सबसे अधिक होता है जिससे सफलता आसानी से प्राप्त होती है। इस भारत के संविधान ब्लॉग में आपको भारतीय संविधान प्रमुख बिन्दु जैसे - भारत की कार्यपालिका ,न्यायपालिका, और व्यवस्थापिका के अति महत्वपूर्ण प्रश्नो संग्रह आपको प्राप्त होगा।

वर्तमान में चल रही परीक्षाओं में भारतीय संविधान के प्रश्नों की उपयोगिता को देखते हुए Examsbook आपको इस ब्लॉक में लगभग 50 प्रश्न के माध्यम आपकी तैयारी को मजबूत बनाने का अवसर प्राप्त करवाती है। यह प्रश्न आपके प्रमुख परीक्षा जैसे UPSC, IAS, IPS, PSC, SSC, Railway, Bank, All State Exam, Defense Exam के लिए उपयोगी है आप इन प्रश्नो का अध्ययन करके सभी परीक्षो में सफलता हासिल कर सकते  हैं। 

महत्वपूर्ण भारत के संविधान के अभ्यास प्रश्न

Q :  

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 110 किससे संबंधित है?

(A) साधारण विधेयक

(B) प्राइवेट मेंबर बिल

(C) धन विधेयक

(D) संविधान संशोधन विधेयक


Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से किस अनुच्छेद में नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद 342

(B) अनुच्छेद 151

(C) अनुच्छेद 370

(D) अनुच्छेद 148


Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग किया गया है?

(A) अनुच्छेद 50

(B) अनुच्छेद 49

(C) अनुच्छेद 48

(D) अनुच्छेद 52


Correct Answer : A

Q :  

संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस नाम से किया गया है?

(A) हिंदुस्तान, भारत

(B) हिंदुस्तान, भारत, इंडिया

(C) भारत और इंडिया

(D) केवल भारत


Correct Answer : C

Q :  

9 दिसम्बर, 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही?

(A) 2 वर्ष, 11 माह, 17 दिन

(B) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन

(C) 2 वर्ष, 11 माह, 19 दिन

(D) 3 वर्ष, 11 माह, 16 दिन


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों के संबंध में कौनसा युग्म सही नहीं है?

(A) अनुच्छेद 43 क : बयालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1976

(B) अनुच्छेद 49 : चवालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1978

(C) अनुच्छेद 43 ख : सन्तानवे वाँ संशोधन अधिनियम, 2011

(D) अनुच्छेद 45 : छियासी वाँ संशोधन अधिनियम, 2002


Correct Answer : B

Q :  

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है?

(A) अनुच्छेद 16

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 18

(D) अनुच्छेद 19


Correct Answer : B
Explanation :
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 ने 'अस्पृश्यता' को समाप्त कर दिया, किसी भी रूप में इसके अभ्यास पर रोक लगा दी और 'अस्पृश्यता' से उत्पन्न किसी भी विकलांगता को लागू करना, कानून के अनुसार दंडनीय अपराध बना दिया।



Q :  

भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित ‘हम भारत के लोग से क्या तात्पर्य है ?

(A) सम्प्रभुता भारत के मुख्य न्यायाधीश में निहित है।

(B) सम्प्रभुता भारत के लोगों में निहित है।

(C) सम्प्रभुता भारत के राजनीतिक दलों में निहित है।

(D) सम्प्रभुता लोकसभा के अध्यक्ष में निहित है।


Correct Answer : B
Explanation :
प्रस्तावना में 'हम, भारत के लोग' का अर्थ भारत के लोगों की सर्वोच्च संप्रभुता है। संप्रभुता का अर्थ है किसी बाहरी शक्ति या राज्य के नियंत्रण के अधीन न होना। संप्रभु का अर्थ है वह जो सर्वोच्च अधिकार या शक्ति का प्रयोग करता है। सुधार सुझाएँ.



Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में सूचीबद्ध नहीं है?

(A) कॉजी हाउस

(B) पशुपालन

(C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम

(D) लघु वन उपज


Correct Answer : A
Explanation :

1. सामाजिक वानिकी और कृषि वानिकी का उल्लेख 11 वीं अनुसूची के तहत है, जबकि 12 वीं अनुसूची में शहरी वानिकी का उल्लेख है। अत: दोनों में ही वानिकी का उल्लेख है।

2. गरीबी उन्मूलन 11 वीं और 12 वीं दोनों ही अनुसूचियों के तहत एक विषय है। 12 वीं अनुसूची शहरी गरीबी उन्मूलन से संबंधित है, जबकि 11 वीं अनुसूची ग्रामीण गरीबी उन्मूलन से संबंधित है।

3. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में सूचीबद्ध विषय है।

1. पशुपालन

2. गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम

3. लघु वन उपज


Q :  

भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में " ग्राम सभा " की परिभाषा है ? 

(A) अनुच्छेद - 243 ग

(B) अनुच्छेद - 243

(C) अनुच्छेद - 243 क

(D) अनुच्छेद - 243


Correct Answer : C
Explanation :
ग्राम सभा शब्द को भारत के संविधान में अनुच्छेद 243 (बी) के तहत परिभाषित किया गया है। ग्राम सभा पंचायती राज व्यवस्था की प्राथमिक संस्था है और अब तक की सबसे बड़ी संस्था है। यह एक स्थायी निकाय है.



Showing page 1 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: भारत के संविधान के लिए अभ्यास प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully