कम्पुटर जीके क्विज़ प्रश्नोत्तरी
शिक्षक व अधिगमकर्ता भौतिक रूप से दूर होते हुए भी ICT से एक साथ अन्योय क्रिया करते हैं-
(A) समकालिक
(B) स्व अध्याय
(C) विषमकालिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
कीबोर्ड की सबसे लम्बी कुंजी कौनसी है?
(A) होम
(B) एन्टर
(C) स्पेस बार
(D) शिफ्ट
Correct Answer : C
हाइपरलिंक insert करवाने की Shortcut key क्या है?
(A) Alt+K
(B) Ctrl+K
(C) Ctrl+H
(D) Ctrl+M
Correct Answer : B
मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेस' के लिये भारतीय माध्यम है -
(A) स्वयं
(B) मूडल
(C) ब्लैकबोर्ड
(D) एडेक्स
Correct Answer : A
. भारत में इलेक्ट्रॉनिक विभाग की स्थापना कब हुई-
(A) 1970
(B) 1977
(C) 1986
(D) 1990
Correct Answer : A
CLASS प्रोजेक्ट किस संस्थान द्वारा प्रारम्भ किया गया था?
(A) एस.आई.ई.आर.टी.
(B) एस.सी.ई.आर.टी.
(C) एन.सी.ई.आर.टी.
(D) एन.सी.टी.ई.
Correct Answer : C
SSO किसका संक्षिप्त रूप है-
(A) Single Sight On
(B) Single sign On
(C) Service Selection On
(D) Single Service On
Correct Answer : B
किस कम्प्यूटर को पर्सनल कम्प्यूटर कहा जाता है?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर
Correct Answer : A
यह किसने कहा “संचार पारस्परिकता के मूड में विचारों और भावनाओं का साझा करता है''।
(A) कीथ डेविस
(B) जे.पी. लीगन
(C) ई.जी. मेयर
(D) एडगर डेल
Correct Answer : D
एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं।
(A) चर्कस्टेशन
(B) सी पी यू
(C) मैग्नेटिक
(D) इंटिग्नेटिक
Correct Answer : B