कम्पुटर जीके क्विज़ प्रश्नोत्तरी
सम्प्रेषण की प्रकृति क्या है-
(A) दत्त कार्य करना
(B) नोट्स लेना
(C) सूचनाएँ प्रदान करने की प्रक्रिया
(D) कक्षा-कक्ष विचार-विमर्श
Correct Answer : C
सूचना सम्प्रेषण तकनीकी-
(A) विद्यार्थियों में अभिप्रेरणा बढ़ाती है
(B) विद्यार्थियों की निष्पत्ति बढ़ाती है
(C) उच्च स्तरीय चिन्तन को प्रोत्साहित करती है
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
कम्प्यूटर वाइरस है-
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) बैकअप प्रोग्राम्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्न में से किसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता है?
(A) जॉयस्टिक
(B) मॉनिटर
(C) सी.पी. यू.
(D) पेन ड्राइव
Correct Answer : B
कौनसी योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जाती है?
(A) डिजिटल भारत
(B) ई-वाणिज्य
(C) ई-मित्र
(D) ई-सुविधा
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन
(B) ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन
(C) ट्रेकबॉल
(D) स्पीकर
Correct Answer : D
एमएस-डॉस/ विंडोज कमांड और यूनिक्स/ लिनक्स कमांड का उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी में उपलब्ध डायरेक्टरी/ फाइलों की सूची के लिए या फ़ाइल के बारे में जानकारी के लिए करते है।
(A) Rmdir, Mkdir
(B) Type, Car
(C) Is Dir
(D) उपरोक्त से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्न में से कौनसा ICT का पाठ्य सहगामी उपयोग है?
(A) शिक्षकों का वेतनमान तैयार करना
(B) स्कूल पत्रिका प्रकाशन
(C) परिणाम व रिपोर्ट बनाना
(D) पाठ योजना निर्माण
Correct Answer : D
1 किलोबाइट तुल्य है-
(A) 8000 बिट्
(B) 1024 बिट्
(C) 512 बिट्
(D) उक्त में कोई नहीं
Correct Answer : A
संचार प्रक्रिया का सही क्रम निम्न में से कौनसा है?
(A) भेजने वाला - संदेश - माध्यम - प्राप्तकर्ता
(B) संदेश - भेजने वाला - माध्यम - प्राप्तकर्ता
(C) भेजने वाला - माध्यम - संदेश - प्राप्तकर्ता
(D) माध्यम - संदेश - भेजने वाला -प्राप्तकर्ता
Correct Answer : A