रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जिसे लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत शामिल किया जाता है। बता दें कि रसायन विज्ञान में पदार्थों के गुण, संघटन, संरचना और उनमें होने वाले बदलाव का अध्ययन किया जाता है। यदि आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और अपने अभ्यास के लिए सही प्रश्नोत्तरी खोज रहे है, तो यहां हमनें रसायन विज्ञान से जुड़ें प्रश्न अंकित किये हैं |
यहां आज इस लेख में, हम आपको आसान रसायन विज्ञान जीके से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न-उत्तर बताने जा रहे हैं , जिनकी आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी-पूरी संभावना है। आप सभी से आग्रह है कि इन प्रश्नों को अच्छे से पढें और याद करें।
प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर अभ्यास के लिए आपको physics GK questions, Biology Gk Questions और General Science GK questions की भी जांच करानी चाहिए।
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q : क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
(A) (OH) - ion
(B) H + ion
(C) दोनों आयन
(D) कोई आयन नहीं
Correct Answer : A
प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 10 और 14 के बीच
(D) 14 से कम
Correct Answer : B
किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(A) प्रतिफल
(B) अवकारक
(C) अभिकारक
(D) ऑक्सीकारक
Correct Answer : C
निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
(A) संयोजन और विघटन
(B) अवक्षेपण और विस्थापन
(C) उदासीनीकरण और विस्थापन
(D) ऑक्सीकरण और अवकरण
Correct Answer : D
संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
Correct Answer : C
नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) उदासीनीकरण
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
Correct Answer : B