रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
Correct Answer : C
किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
Correct Answer : A
कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
(A) काली
(B) श्वेत
(C) पीला
(D) भूरा
Correct Answer : A
सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) उष्माक्षोषी
(B) उष्माक्षेपी
(C) प्रतिस्थापन
(D) उभयगामी
Correct Answer : B
दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) अन्य
Correct Answer : A
सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Correct Answer : D