Blood relation questions in Hindi - Rules, Solutions and Questions to practice
एसएससी, बैंक और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में ब्लड रिलेशन एक महत्वपूर्ण टॉपिक है | ब्लड रिलेशन के अंतर्गत आने वाले सभी प्रश्न रिश्तो पर आधारित होते है | इन प्रश्नो का यदि आप सटीक तरीके से हल करे तो आप ब्लड रिलेशन टॉपिक में अच्छे अंक ला सकते हो | परन्तु कई बार स्टूडेंस्ट्स को इन प्रश्नो को हल करने में बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है |
इसलिए यहाँ इस ब्लॉग में, मै आपको बिलकुल सटीक व आसान तरीका बताऊंगा, जिससे आप परीक्षा में बहुत कम समय में इन प्रश्नो को हल कर सकते हैं| इन प्रश्नो को हल करने के लिए सबसे पहले आपको रिश्तो का ज्ञान होना जरुरी है, इसलिए आप के लिए निचे ब्लड रिलेशन के नियम दिए जा रहे हैं, जिससे आप इन प्रश्नों को आसान तरीके से हल कर पाओगेे|
Blood relation is an important topic in SSC, Bank and other competition examinations. All the questions that come under the blood relation are based on the relationship.If you solve these questions correctly then you can obtain good marks in the blood relation topic.
But sometimes the students face a lot of problems in solving these questions. So here in this blog, I am telling you the most accurate and easy way by which you can solve these questions in a very short time in the competitive exams.
To solve these questions, first you need to know the relationship. So learn these provided below blood relation rules to solve these questions.
Blood relation in Hindi - Rules, Solutions and Practice Questions
ब्लड रिलेशन प्रश्न हल करने के लिए कुछ महतव्पूर्ण नियम (Rules to solve blood relation questions):
(1) जब हम स्वयं की पीढ़ी का रिश्ता बतायंगे तो तीर को इस प्रकार लगायेंगे
स्वंय की पीढ़ी = भाई, बहन, पति - पत्नी
(2) जब हम स्वयं से एक पीढ़ी के ऊपर का सम्बन्ध बतायेंगे तो तीर को इस प्रकार लगायेंगे
एक पीढ़ी ऊपर = पिता, चाचा, सास, ससुर, माता
(3) जब हम स्वयं से दो पीढ़ी ऊपर का सम्बन्ध बतायेंगे तो तीर को इस प्रकार लगायेंगे |
दो पीढ़ी ऊपर = दादा, दादी, नाना, नानी
(4) जब हम स्वयं से एक पीढ़ी निचे का सम्बन्ध बतायेंगे तो तीर को इस प्रकार लगायेंगे |
एक पीढ़ी नीचे = पुत्र, पुत्री, दामाद, पुत्रवधू, भांजा
(5) दो पीढ़ी नीचे = नाती, पोती
नोट : - रिश्ता सम्बन्धी प्रश्नो को हल करने के लिए पुरुष को (+) से तथा नारी को (-) से दर्शाता है|
ब्लड रिलेशन हल सहित उधारण (Blood Relation Example with Solution) :
Example.1. दया का भाई अमित है | दया, चंद्रा का बेटा है | विमल चंद्रा के पिताजी है | तो अमित का विमल से क्या सम्बन्ध है ?
(A) दादा
(B) पोता
(C) चाचा
(D) भाई
हल: Solution
ऊपर बनाया गए डायग्राम में स्पष्ट होता है की चंद्रा का पिता विमल है तथा चंद्रा के दो पुत्र है दया और अमित, तो हम कह सकते है की अमित विमल का पोता है |
Example.2. E का पुत्र A है | B का पुत्र D है | A का विवाह F के साथ हुआ है | B की पुत्री F है | D, A से कैसे सम्बंधित है?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) ससुर
(D) साला
हल:
ऊपर बनाया गए डायग्राम में स्पष्ट होता है की A की पत्नी F है तथा F का भाई D है तो हम कह सकते है की D, A का साला है|
ब्लड रिलेशन सम्बंधित अभ्यास प्रश्न (Blood relation questions to practice):
Q.1. एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मिहिर कहता है, उसकी बहिन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है, तो मिहिर तुषार से कैसे सम्बंधित है?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) भतीजा
(D) साला
Ans . B
Q.2. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए रोहित ने नेहा से कहा, “उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलोती पुत्री है” तो नेहा का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
(A) पुत्र
(B) माँ
(C) पुत्री
(D) पत्नी
Ans . B
Q.3. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, ‘वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है,’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) पोत्र
Ans . B
Q.4. A और B बहिने है, R और S भाई है, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या सम्बन्ध है?
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) आंटी
Ans . D
Q.5. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा ‘ उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है, तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबध है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) चाचा
(D) भाई
Ans . C
अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में रेटिंग और टिप्पणी दें। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।