Blood relation questions in Hindi - Rules, Solutions and Questions to practice
A, B का भाई है । C, D का पिता है । E, B की माँ है । A तथा D भाई है । E का C से सम्बन्ध बताओ
(A) नीस
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) सिस्टर-इन-लॉ
Correct Answer : B
एक लड़की की तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा ‘‘ यह मेरे ग्राण्डफादर की एकमात्र बहू के एकमात्र बेटे की एकमात्र बहू है‘‘ तो वह लड़की राहुल से कैसे संबंधित है ?
(A) बहन
(B) बहू
(C) पुत्री
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Correct Answer : B
रमेश की ओर इशारा करते हुए, राधा ने कहा, "उनके पिता मेरे दादा के इकलौते बेटे हैं"। राधा रमेश से कैसे संबंधित है?
(A) भाई
(B) माँ
(C) बहन
(D) बेटी
Correct Answer : C
A, B और C बहनें हैं, D, E का भाई है और E, B की बेटी है। A, D से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) चचेरे भाई
(D) भतीजी
Correct Answer : A
एक आदमी का अपने पति से परिचय कराते हुए एक औरत ने कहा “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है" औरत का आदमी से सम्बन्ध बताओ ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) माँ
(D) आँट
Correct Answer : A
हीना अजय की बेटी हैं। माला, अचला की बहन का एक बेटा रोमी और बेटी सुशीला है। कमला सुशीला की माता और कृष्ण की माता हैं। रोमी कृष्णा का चचेरा भाई है। कृष्णा हीना का भाई है। अचला अजय से कैसे संबंधित है?
(A) चचेरी बहिन
(B) ननद
(C) भतीजी
(D) बहिन
Correct Answer : B
अमित और सोहन दो भाई है मंजू सोहन और अमित की बहिन है जिसका एक पुत्र रवि है। तो बताइये रवि का अमित से क्या संबन्ध है?
(A) मामा
(B) भांजा
(C) अंकल
(D) भाई
Correct Answer : A
P, T के पिता है । T, M की पुत्री है । M, K की पुत्री है । P का K से सम्बन्ध बताओ?
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पिता
(D) ससुर
Correct Answer : B
सुशांत ने कहा “यह लड़की मेरी माता के पोते की पत्नी है"। सुशांत का लड़की से सम्बन्ध बताएं ?
(A) पति
(B) फादर-इन–लॉ
(C) पिता
(D) दादा
Correct Answer : B
E, B की बहन है| A, C का पिता है| B, C का पुत्र है| तब A का E से क्या सम्बन्ध है?
(A) दादा
(B) पोती
(C) पिता
(D) परदादा
Correct Answer : A