जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट
निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ?
कस्बे / नगर नदी
( a ) मांगरोल बाणगंगा
( b ) सांगोद सोम
( c ) पचपहाड़ पीपलाज
( d ) केशोरायपाटन चम्बल
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Correct Answer : B
वन विभाग अजमेर जिले के किस स्थान पर हर्बल गार्डन ( औषधि उद्यान ) विकसित करेगा ?
(A) राजसर
(B) गोहना ( ब्यावर )
(C) लीला सेवड़ी ( पुष्कर )
(D) नसीराबाद
Correct Answer : C
19वीं पशगणना के अनुसार राजस्थान किस पशुधन के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है ?
(A) बकरी
(B) ऊँट
(C) गधा
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
निम्न में से रबी की फसल का चयन करें ?
(A) ककड़ी
(B) चावल
(C) अरण्डी
(D) तारामीरा
Correct Answer : D
Explanation :
रबी ऋतु की फसलें – रबी की फसलों की बुआई सामान्यतः अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में होती है और इनकी कटाई अप्रैल से मई माह तक हो जाती है।
रबी ऋतु की प्रमुख फसलें – गेहूं, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, हरा चारा, मसूर, आलू, राई,तम्बाकू, लाही, जई, अलसी और सूरजमुखी आदि। रबी ऋतु की फसलें की बुआई के समय कम तापमान की आवश्यकता होती है, इसलिए इनकी बुआई शीत ऋतु में की जाती है। वहीं इनके पकतने के लिए शुष्क और गर्म वातावरण होना चाहिए।
राजसमंद सिंदेसर - खुर्द स्थान पर किसकी खान है ?
(A) सीसा - जस्ता
(B) ताँबा
(C) लौह अयस्क
(D) टंगस्टन
Correct Answer : B
IGNP की लिफ्ट नहरों के संबंध में निम्न में से कौनसा असंगत है ?
पूर्व नाम परिवर्तित नाम
(a) गजनेर पन्नालाल बारुलाल
(b) भैंरुदान छालनी वीर तेजाजी
(c) कोलायत डॉ.करणीसिंह
(d ) फलौदी जयनारायण व्यास
(A) (a)
(B) (b)
(C) (c)
(D) (d)
Correct Answer : D
राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है
(A) ग्रेनाइट , सीसा , जस्ता , अभ्रक
(B) कपास , सीसा , जास्पर , एस्बेस्टॉस
(C) ऊन , जस्ता , एस्बेस्टॉस , फेल्सपार
(D) मसाले , जिप्सम , जास्पर , सीसा , सरसों
Correct Answer : C
जिगजैग बाँध किस जिले में स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) बाराँ
Correct Answer : A
राज्य सरकार द्वारा जारी सूचना , 2013 के अनुसार राजस्थान में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र क्या है ?
(A) 0. 05 हैक्टेयर
(B) 0. 16 हैक्टेयर
(C) 0. 26 हैक्टेयर
(D) 0. 36 हैक्टेयर
Correct Answer : A
प्रदेश के प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई ?
(A) बोरखेड़ा ( कोटा )
(B) फतेहपुर (सीकर)
(C) दुर्गापुरा (जयपुर)
(D) ढंढ (जयपुर)
Correct Answer : B