जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

निम्नलिखित में से राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में थारपारकर नस्ल पाई जाती है?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(D) शेखावाटी क्षेत्र
Correct Answer : C
निम्नांकित वन श्रेणियों में से राजस्थान में किसके अन्तर्गत सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र आवृत है ?
(A) आरक्षित वन
(B) संरक्षित वन
(C) निजी वन
(D) अवर्गीकृत वन
Correct Answer : B
थार मरूस्थल में बालुका स्तूपों के बीच में कहीं-कहीं निम्न भूमि मिलती हैं जिसमें वर्षा का जल भर जाने से अस्थाई झीलों का निर्माण होता है, इन्हें क्या कहते हैं।
(A) नाड़ा
(B) रन
(C) जोहड़
(D) लघु झील
Correct Answer : B
राज्य का कौनसा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता हैं?
(A) उत्तरी -पश्चिमी
(B) उत्तरी-पूर्वी
(C) पूर्वी-पश्चिमी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी
Correct Answer : D
मार्बल के भंडार व उत्पादन दोनो ही दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर कौनसा राज्य है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) झारखंड
Correct Answer : C
गजनेर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है?
(A) चुरू
(B) सीकर
(C) हनुमानगढ़
(D) बीकानेर
Correct Answer : D
दर्पण के समान चकमने वाली झील कौनसी है?
(A) पुष्कर
(B) कोलायत
(C) गजनेर
(D) नक्की
Correct Answer : C
राजस्थान में स्टील ग्रेड चूना पाया जाता है
(A) चित्तौड़गढ़ जिले में
(B) सवाई माधोपुर जिले में
(C) अलवर जिले में
(D) जैसलमेर - नागौर जिले में
Correct Answer : D
हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा सोलर फार्म कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
(A) शिकागो
(B) टोक्यो
(C) मोरक्को
(D) जैसलमेर
Correct Answer : C
मलिक तालाब, राजबाग, गिलाई सागर, मानसरोवर व लाहपुर नामक झीले किस अभयारण्य में स्थित है?
(A) रणथम्भौर
(B) शेरगढ़
(C) सरिस्का
(D) वनविहार अभयारण्य
Correct Answer : A