जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

वृक्ष की अनुमानित आयु का पता चलाया जा सकता है ?
(A) ऊँचाई को नापकर
(B) व्यास को नापकर
(C) मुख्य तने में स्थित वार्षिक वलयों को गिनकर
(D) शाखा में पाये जाने वाले वार्षिक वलयों को गिनकर
Correct Answer : C
पित्त का प्रमुख कार्य है ?
(A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरॉल में परिवर्तन
(B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल का वसा में परिवर्तन
(C) वसा का पायसीकरण ( इमल्सीकरण )
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : C
वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय संकेतक है ?
(A) फने तथा साइकम
(B) हरे शैवाल तथा लिवरवर्ट
(C) लाइकेन्स तथा मॉस
(D) नीम तथा समुद्र सोख
Correct Answer : C
निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है ?
(A) कुष्ठ
(B) क्षय रोग
(C) वर्णाधता
(D) ल्यूकीमिया
Correct Answer : C
नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण निम्न में से किस अंग द्वारा किया जाता है ?
(A) कॉनिर्या
(B) कोरॉयड
(C) रेटिना
(D) आइरिस
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है ?
(A) समुद्र में जैवमात्रा के पिरामिड प्राय : सीधे होते हैं ।
(B) घास के मैदान का पिरामिड प्राय : उल्टा होता है ।
(C) ऊर्जा पिरामिड सदैव खड़ी अवस्था में होते हैं ।
(D) ऊर्जा पिरामिड सदैव उल्टा होता है ।
Correct Answer : A
पर्णहरित सहायक होता है ?
(A) श्वसन क्रिया में
(B) प्रकाश संश्लेषण में
(C) उत्सर्जन में
(D) ए और बी दोनों में
Correct Answer : B
वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है ?
(A) अपरदन
(B) जीवाश्म भवन
(C) कैल्सी भवन
(D) लवण भवन
Correct Answer : A
आँख में संकेन्द्रण होता है ?
(A) लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
(B) लेंस की आगे - पीछे गति द्वारा
(C) रेटिना की आगे - पीछे की गति द्वारा
(D) आँख के तरल के अपवर्तनांक में परिवर्तन द्वारा
Correct Answer : C
भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाते है ?
(A) 11 मई को
(B) 14 नवम्बर को
(C) 5 जून को
(D) 28 फरवरी को
Correct Answer : D