जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक ऐलॉय है ?
(A) कॉपर , सिल्वर और निकेल का
(B) कॉपर , जिंक और निकेल का
(C) कॉपर , जिंक और ऐलुमिनियम का
(D) कॉपर , निकेल और एलुमिनियम का
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन - सा कोशिकांग DNA रखता है
(A) सेन्ट्रिओल
(B) गॉल्जीकाय
(C) लाइसोसोम
(D) माइटोकॉण्ड्रिया
Correct Answer : D
' हैनले का लूप ' का कार्य सम्बन्धित है ?
(A) उत्सर्जन तंत्र से
(B) प्रजन तंत्र से
(C) मूत्र जनन तंत्र से
(D) तंत्रिका तंत्र से
Correct Answer : A
कुछ युक्तियाँ एवं संबंधित ऊर्जा रूपान्तरण नीचे दिये गये हैं ?
(i) इलेक्ट्रिकल जेनरेटर - यांत्रिक से विद्युत
( ii ) इलेक्ट्रिक मोटर - विद्युत से यांत्रिक
(iii) डीजल इंजन - प्रकाश से विद्युत
( iv ) सोलर सेल - रासायनिक से यांत्रिक
उपरोक्त युग्मों में से कौनसा / से युग्म सुमेलित है / हैं ?
(A) (i) and (ii)
(B) (i) and (iii)
(C) (ii) and (iv)
(D) (iii) and (iv)
Correct Answer : A
किस प्रक्रम के दौरान पदार्थ ऑक्सीजन से मिल जाता है अथवा उसमें से हाइड्रोजन निकल जाती है ?
(A) अपचयन
(B) अवकरण
(C) ऑक्सीकरण
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : C
मधुमक्खी और कीड़ी किस वर्ग से संबंधित है ?
(A) कीट
(B) कीटाणु
(C) टीडा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
वह जैविक क्रिया जिसमें O2, मुक्त होती है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) श्वसन तथा उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) श्वसन तथा प्रकाश संश्लेषण
Correct Answer : A
कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है ?
(A) DNA
(B) RNA
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
Correct Answer : A
किसके कारण प्लास्टर ऑफ पेरिस जमता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) हाइड्रोलाइसिस
(C) हाइड्रेशन
(D) डी - हाइड्रेशन
Correct Answer : D
साइनोकोबालामिन है ?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B12
Correct Answer : D