प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी प्रश्न
निम्नलिखित का मिलान कीजिए।
उत्सव राज्य
1. गणगौर a. पश्चिम बंगाल
2. गणेश चतुर्दशी b. राजस्थान
3.दूर्गा पूजा c. महाराष्ट्र
(A) 1-b, 2-c, 3-a
(B) 1-c, 2-a, 3-b
(C) 1-b, 2-a, 3-c
(D) 1-a, 2-c, 3-b
Correct Answer : A
डांडिया लोक नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Correct Answer : C
माधुरी दीक्षित किस भारतीय नृत्यकला से संबंधित है?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) कथक
(D) कथकली
Correct Answer : C
Match the following Dancer Dance
1.Radha Reddy.Bharatanatyam
2.Padma Subramaniam b.Kathak
3. Sitara Devi c. kuchipudi
(A) 1-b, 2-a, 3-c
(B) 1-c, 2-b, 3-a
(C) 1-c, 2-a, 3-b
(D) 1-a, 2-c, 3-b
Correct Answer : C
‘इकेबाना’ एक जापानी कला है जो की ……. से संबंधित है।
(A) कागज को मोड़ने
(B) फूलों को सजाने
(C) पेड़ों की कटाई
(D) रेत पर चित्रकारी
Correct Answer : B
तमिलनाडु में जल्लीकटू किस त्योहार का एक हिस्सा हैं ?
(A) ओणम
(B) पोंगल
(C) नतुनजली
(D) हम्पी
Correct Answer : B
संगीत निर्देशक ए. आर. रहमान का पहला नाम क्या था?
(A) मनोज कुमार
(B) दिलीप कुमार
(C) आर. रामचंद्रन
(D) टी. विश्वनाथन
Correct Answer : D
रॉउफ एक लोक नृत्य है। इसकी उत्पत्ति हुई है।
(A) जम्मू कश्मीर
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
Correct Answer : A
कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य का एक रुप, भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(A) मिजोरम
(B) नगालैंड
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
Correct Answer : D
सरहुल पर्व का संबंध मुख्यत: निम्नलिखित में से किस राज्य के जनजातीय समुदाय से है?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Correct Answer : B