प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर
विश्व और भारत का प्राचीन इतिहास कई हज़ारों साल पुराना है, जिसे प्रत्येक छात्र के लिए विस्तृत रुप में जानना इतना आसान नहीं है। लेकिन, अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि परीक्षा पेपर में सामान्य ज्ञान सेक्शन के अंतर्गत प्राचीन इतिहास जीके से जुड़े 3 से 4 प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण और चुनिंदा प्राचीन इतिहास प्रश्न भी शामिल किये जाते है, जो हर वर्ष परीक्षाओं में दोहराये जाते हैं।
प्राचीन इतिहास जीके
यहां इस ब्लॉग में, हम आपकी बेहतर परीक्षा तैयारी के लिए प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर लेकर आए हैं, जो SSC, UPSC, RRB, पुलिस, बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन इतिहास जीके प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करेंगे। जैसा की हम सभी जानते हैं कि परीक्षा में परीक्षा सिलेबस विस्तृत होता है जिसकी तुलना में समय काफी कम होता है। इसलिए, इन लेटेस्ट और महत्वपूर्ण प्राचीन इतिहास जीके प्रश्नों के साछ छात्र अपना अभ्यास जारी रख सकते हैं।
करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट का भी प्रयास करें Current Affairs Mock Test
प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर
Q : ‘श्रावस्ती’ 16 महाजनपद में से किस महाजनपद की राजधानी थी?
(A) कोसल
(B) अंग
(C) मगध
(D) वत्
Correct Answer : A
ऋग्वेद किस युग में लिखा गया?
(A) पाषाण युग
(B) लौह युग
(C) ताम्र युग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
सुरकोटदा किस प्रदेश में है?
(A) राजस्थान
(B) हरयाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
Correct Answer : C
बेलूर, हलेबिदु और सोमनाथपुर के मंदिर किस कला के सर्वोत्तम उदाहरण हैं?
(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) गदग
(D) बेसरा
Correct Answer : D
कस्यप मातंग ने बौद्ध धर्म को भारत से बाहर कहाँ प्रचारित किया?
(A) चीन
(B) थाईलैंड
(C) रूस
(D) मलेसिया
Correct Answer : A
मौर्य वंश का अंतिम राजा कौन था?
(A) बृहद्रथ
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में थे?
(A) अमरसिंह
(B) हरिषेण
(C) कहपनक
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
चंदगुप्त द्वितीय के समय कौन सा यात्री भारत आया?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इब्नबतूता
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
श्रीलंका को सर्वप्रथम किस चोल राजा ने जीता?
(A) इलारा
(B) राजेन्द्र चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
चोल वंश का शहर उरैयूर क्यों प्रसिध्द था?
(A) मोती
(B) बंदरगाह
(C) कपास
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A