प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर
कनिष्क की प्रमुख राजधानी थी:-
(A) पुरुषपुर
(B) तक्षशिला
(C) मथुरा
(D) पाटलिपुत्र
Correct Answer : A
सुदर्शन झील का दोबरा पुनरोद्धार किसने कराया?
(A) स्कंदगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त
(D) अशोक
Correct Answer : A
गुप्त काल में प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की?
(A) हरिषेण
(B) कल्हण
(C) आर्यभट्ट
(D) ब्रह्मभट्ट
Correct Answer : A
तृतीय तमिल संगम का अध्यक्ष कौन था?
(A) नक़्क़ीरर
(B) इलारा
(C) चिंतामणि
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
माध्यमिक दर्शन के रचयिता थे:-
(A) चरक
(B) नागार्जुन
(C) आर्यभट्ट
(D) ब्रह्मभट्ट
Correct Answer : B
हर्षवर्धन को किस राजा ने हराया?
(A) पुलिकेशन II
(B) नरसिंहवर्मन I
(C) महेन्द्रवर्मन
(D) विष्णुवर्धन
Correct Answer : A
ऋग्वेद में जैन धर्म के कौन से दो तीर्थंकरों का उल्लेख है?
(A) ऋषभदेव और अरिष्टनेमि
(B) ऋषभदेव और महावीर
(C) पार्श्वनाथ और महावीर
(D) महावीर और अरिष्टनेमि
Correct Answer : A
कल्पद्रुम की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) लक्ष्मीधर
(C) सर्वेश
(D) सदल मिश्र
Correct Answer : B
23 वें जैन तीर्थंकर किस जगह से सम्बंधित थे?
(A) वैशाली
(B) काशी
(C) पाटलिपुत्र
(D) वज्जि
Correct Answer : B
Explanation :
भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक थी।
(A) नूरजँहा
(B) मिर्जा अल्तूनिया
(C) माहम अंगा
(D) रजिया सुल्तान
Correct Answer : D
Explanation :
सुल्तान रजियात-उद-दुन्या वा उद-दीन, जिसे रजिया सुल्तान के नाम से जाना जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी भाग में दिल्ली सल्तनत का शासक था। वह उपमहाद्वीप की पहली महिला मुस्लिम शासक और दिल्ली की एकमात्र महिला मुस्लिम शासक थीं।