वी.आई. लेनिन का संबंध किससे है?
(A) वर्ष 1917 की रूसी क्रांति से
(B) वर्ष 1949 की चीनी क्रांति से
(C) जर्मनी क्रान्ति से
(D) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
(A) आलिवर क्रामवेल
(B) बेन्जमिन डिजरैली
(C) राबर्ट वालपोल
(D) ग्लैडस्टोन
अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए?
(A) ब्रिटेन और चीन
(B) ब्रिटेन और भारत
(C) भारत और चीन
(D) ब्रिटेन और जापान
किस राजवंश के शासन काल में चीन के ग्रेट वॉल का निर्माण हुआ था?
(A) शुंग
(B) तेंग
(C) हेन
(D) चिन
‘जेन्द अवस्ता’ निम्नलिखित में से किसकी पवित्र पुस्तक हैं ?
(A) पारसी
(B) जैन
(C) यहूदी
(D) बौद्ध
वर्साय की सन्धि द्वारा किसका मान-मर्दन किया गया?
(A) आस्ट्रिया
(B) जर्मनी
(C) इग्लैण्ड
(D) फ्रांस
‘स्वतंत्रता, समानता एंव भाईचारा’ का नाम निम्नलिखित में से किसके साथ संम्बधित है?
(A) अमेरिका की क्रान्ति
(B) फ्रांस की क्रान्ति
(C) चीन की क्रान्ति
(D) रुस की क्रान्ति
नील नदी घाटी में किस सभ्यता का विकास हुआ?
(A) सुमेर की सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) यूनानी सभ्यता
निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लुई सोलहवें
(D) लेनिन
वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?
(A) सिराज
(B) भगवान लाल
(C) राजेन्द्रन नायर
(D) जामोरिन
Get the Examsbook Prep App Today