द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1940
(B) 1939
(C) 1941
(D) 1942
चीन में 1911 के विद्रोह का क्या परिणाम हुआ?
(A) एक गणतंत्र की स्थापना
(B) सामन्तवाद
(C) प्रजातंत्र
(D) जनसाधारण को समस्याओं में वृद्धि
हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना?
(A) 1930
(B) 1929
(C) 1936
(D) 1933
ईसापूर्व द्वितीय शदी में कागज बनाने की कला को किसने खोजा?
(A) चीनियों ने
(B) रोमनों ने
(C) ग्रीकों ने
(D) मंगोलों ने
सन् 1945 में अणु बमों के गिराये जाने से तबाह हुए शहर ‘नागासाकी’ और ‘हिरोशिमा’ किस देश में स्थित हैं?
(A) कोरिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) सिंगापुर
चीन की राष्ट्रीय पार्टी (दल) ‘कुओमिंतांग’ की संस्थापना की थी
(A) पु-ई-ने
(B) माओत्से तुंग ने
(C) चांग काई-शेक ने
(D) सनयात सेन ने
अमेरिकी नौसना तथा वायु-सेना बेस-‘पर्ल हार्बर’ पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा आक्रमण किया गया था?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैण्ड
निम्नलिखित में से किसके अनुसार राज्य एक आवश्यक बुराई है?
(A) साम्यवादियों के अनुसार
(B) उदारवादियों के अनुसार
(C) व्यक्तिवादियों के अनुसार
(D) अराजकतावादियों के अनुसार
‘क्रीमियन युद्ध’ निम्नलिखित में से किसके बीच हुआ था?
(A) फ्रांस और ब्रिटेन
(B) रूस और तुर्की
(C) फ्रांस और तुर्की
(D) ब्रिटेन और तुकी
323 ई० पू० में सिकन्दर महान की मृत्यु कौन से शहर में हुई थी?
(A) फारस
(B) बेबीलोन
(C) मेसीडोनिया
(D) तक्षशिला
Get the Examsbook Prep App Today