निम्नलिखित में से किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रान्ति’ का आरम्भ हुआ?
(A) बस्तिल्
(B) कॉम्यूज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिट्ज
निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था?
(A) वांडिवाश की लड़ाई
(B) बक्सर की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) अडयार की लड़ाई
कोसिका द्वीप सम्बन्धित है
(A) मुसोलिनी से
(B) हिटलर से
(C) नेपोलियन बोनापार्ट से
(D) विंस्टन चर्चिल से
यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?
(A) जॉर्ज वॉशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूसवेल्ट
हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ से अलग होने का निर्णय लिया ?
(A) ग्रीक
(B) स्पेन
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जर्मनी
यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) ओहायो
(B) टेनेसी
(C) यूक्रोन
(D) पोटोमेक
निम्नलिखित में से कौन-सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है?
(A) व्यास बांध
(B) नांगल बांध
(C) भाखड़ा बांध
(D) हीराकुड बांध
विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?
(A) सहारा
(B) गोबी
(C) थार
(D) टकला माकान
किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है
(A) बेल्जियम
(B) स्विट्जरलैंड
(C) नीदरलैंड्स
(D) लक्समबर्ग
किस इलाके को बाइबिलीय ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है?
(A) मृत सागर
(B) दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि
(C) नील घाटी
(D) कांगो घाटी
Get the Examsbook Prep App Today