Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए विश्व जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.5K Views
Q :  

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) संयुक्त राष्ट्र की खाद्य-सहायता शाखा है। इसका मुख्यालय कहाँ है?

(A) न्यू यॉर्क

(B) ब्रुसेल्स

(C) रोम

(D) पेरिस

Correct Answer : C

Q :  

Name the media company that purchased the legendary studio of 21st Century Fox.

(A) सोनी

(B) टाइम वार्नर

(C) वायाकॉम

(D) डिज्नी

Correct Answer : D

Q :  

वेस्टमिंस्टर संसदीय प्रणाली ___________ में विकसित की गई थी।

(A) स्पेन

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) यूके

(D) यूएसए

Correct Answer : C

Q :  

WBA हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए 1997 में पेशेवर मुक्केबाजी मैच में माइक टायसन ने किसका कान काटा?

(A) जेम्स डगलस

(B) इवांडर होलीफील्ड

(C) रिडिक बोवे

(D) माइकल मूरर

Correct Answer : B

Q :  

ओटावा ___________ की राजधानी है।

(A) फ्रांस

(B) नॉर्वे

(C) कनाडा

(D) ग्रीस

Correct Answer : C

Q :  

जलवायु अत्युग्र है, वर्षा अत्यल्प है और लोग यायावर जमाखोर हुआ करते थे।” यह कथन किस प्रदेश के लिए सही है ?

(A) अफ्रीकी सवन्ना

(B) मध्य एशियाई स्टेपीज

(C) साइबेरियाई टुण्ड्रा

(D) उत्तर अमेरिकी प्रेअरीज

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?

(A) लाल सागर

(B) तिमोर सागर

(C) उत्तरी सागर

(D) अरल सागर

Correct Answer : D

Q :  

नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बह रही हैं शहर नदी

(a) रॉटरडम (I) सीन

(b) पेरिस (II) पोटोमेक

(c) बुडापेस्ट (III) राइन

(d) वाशिंगटन (IV) डेन्यूब

कूट : (a)(b)(c)(d)

(A) (II)(III)(I)(IV)

(B) (I)(III)(IV)(II)

(C) (III)(I)(IV)(II)

(D) (IV)(III)(II)(I)

Correct Answer : C

Q :  

समुद्र तल से ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत- श्रृंखला कौन-सी है?

(A) एन्डीज पर्वत

(B) हिमालय

(C) आल्प्स

(D) पाइरनीज पर्वत

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सा एक देश अब भी राजा द्वारा शासित है?

(A) अफगानिस्तान

(B) ईरान

(C) इराक

(D) सऊदी अरब

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today