निम्नलिखित में से कौन सा (पर्वत - अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
(A) एटलस - उत्तरी अफ्रीका
(B) एण्डीज़- दक्षिण अमेरिका
(C) रॉकीज़ - उत्तरी अमेरिका
(D) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज - अण्टार्कटिका
चिनूक, यू. एस. ए. की स्थानीय पवन है-
(A) उष्ण व आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत व आर्द्र
(D) शीत व शुष्क
किस ग्रह को संध्या तारा कहा जाता है?
(A) मंगल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
ग्रांड कैन्यन स्थित है :
(A) कोलोराडो नदी
(B) राइन नदी
(C) तापी नदी
(D) नाइजर नदी
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का व्यस्ततम महासागरीय मार्ग है-
(A) दक्षिण प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(B) उत्तरी अन्ध महासागरीय मार्ग
(C) स्वेज नहर मार्ग
(D) पनामा नहर मार्ग
शब्द 'एबिसल' को संदर्भित करता है
(A) पृथ्वी का सबसे भीतरी भाग
(B) समुद्र के छिछले जल क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव
(C) महासागरों के गहरे भाग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित देशों में कौन अफ्रिका के पश्चिमी तट पर नहीं स्थित है ?
(A) गैबन
(B) बोत्सवाना
(C) लाइबेरिया
(D) अंगोला
निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत हैं?
(A) पंपास - न्यूजीलैंड
(B) स्टेपीज़ - रूस
(C) वेल्ड दक्षिण - अफ्रीका
(D) प्रेयरी - अमेरीका
निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी भूमध्य सागर में स्थित नहीं है?
(A) स्ट्रोम्बोली
(B) विसुवियस
(C) एटना
(D) कोह-ए-सुल्तान
विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से संबंधित है?
(A) अमेज़न
(B) नील
(C) जायरे
(D) ज़ैम्बेज़ी
Get the Examsbook Prep App Today