Get Started

विश्व भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतू

2 years ago 3.3K Views
Q :  

संसार में सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग है:

(A) उत्तर प्रशान्त (पैसिफिक) समुद्र मार्ग

(B) उत्तर अटलांटिक समुद्र मार्ग

(C) दक्षिण अटलांटिक समुद्र मार्ग

(D) हिन्द महासागर मार्ग

Correct Answer : B

Q :  

“अंधकारमय महाद्वीप” है

(A) अफ्रीका

(B) दक्षिण अमेरिका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) एशिया

Correct Answer : A

Q :  

मैकमहोन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं

(A) अफगानिस्तान और पाकिस्तान

(B) अफगानिस्तान और पाकिस्तान

(C) चीन और भारत

(D) पाकिस्तान और भारत

Correct Answer : A

Q :  

संसार में माइका का सबसे बड़ा उत्पादक है

(A) यू.एस.ए.

(B) यू.के.

(C) कनाडा

(D) भारत

Correct Answer : D

Q :  

तन्जानिया की राजधानी है :

(A) नैरोबी

(B) लुसाका

(C) कम्पाला

(D) दारे-सलाम

Correct Answer : D

Q :  

मुख्य मत्स्यन क्षेत्र पाए जाते हैं

(A) उत्तरी गोलार्ध

(B) दक्षिणी गोलार्ध

(C) पूर्वी गोलार्ध

(D) पश्चिमी गोलार्ध

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(A) रुस-बॉक्साइट

(B) मेक्सिको – सिल्वर

(C) बोलिविया – टिन

(D) यूएसए – कॉपर

Correct Answer : A

Q :  

संसार में एलुमिनियम का अग्रणी उत्पादक है :

(A) गिनी

(B) जमैका

(C) यूएसए

(D) वेनेजुएला

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित है?

(A) कोलिमा

(B) पुरासे

(C) सेमेरु

(D) इटना

Correct Answer : A

Q :  

चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) बर्मा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today