Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 24 मई से 30 मई

2 years ago 3.7K Views
Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 (FY22) के दौरान धोखाधड़ी में शामिल राशि में 51 प्रतिशत की गिरावट के साथ _______________ रुपये की गिरावट दर्ज की है।  

(A) 30,200 करोड़ रुपये

(B) 40,295 करोड़ रुपए

(C) 50,580 करोड़ रुपए

(D) 70,213 करोड़ रुपये

Correct Answer : B

Q :  

विश्व बैंक ने किस राज्य की श्रेष्ठ-जी परियोजना के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 350 मिलियन अमरीकी डालर को मंजूरी दी है?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए अपनी तरह का पहला सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम 'लोक मिलनी' लॉन्च किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) मध्य प्रदेश

(D) पंजाब

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने मस्क पुशबैक को प्रेरित करते हुए S&P 500 ESG इंडेक्स से हटा दिया है?

(A) टेस्ला

(B) माइक्रोसॉफ्ट

(C) ट्विटर

(D) गूगल

Correct Answer : A

Q :  

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर ____ प्रतिशत कर दिया है

(A) 7.3

(B) 7.4

(C) 7.5

(D) 7.6

Correct Answer : A

Q :  

“A Place Called Home” पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।

(A) अनीता देसाई

(B) प्रीति शिनॉय

(C) शशि देशपांडे

(D) अनुजा चौहान

Correct Answer : B

Q :  

पश्चिम मध्य रेलवे ने ________ नामक एक बैटरी चालित दोहरे मोड वाला लोकोमोटिव विकसित किया है।

(A) देवदूत

(B) नवदूत

(C) ई-लोको

(D) टेस्ला-लोको

Correct Answer : B

Q :  

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) केंद्र ______ का उद्घाटन किया है।

(A) लेह

(B) जम्मू

(C) देहरादून

(D) कानपुर

Correct Answer : A

Q :  

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस को एचआईवी वैक्सीन जागरूकता दिवस (HVAD) के रूप में भी जाना जाता है, जिसे दुनिया भर में ______ पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

(A) 12 मई

(B) 14 मई

(C) 10 मई

(D) 18 मई

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस संस्थान के नेतृत्व में आठ संस्थानों द्वारा 5G टेस्टबेड को एक बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है?

(A) आईआईटी मद्रास

(B) आईआईटी पलक्कड़

(C) आईआईटी खड़गपुर

(D) आईआईटी दिल्ली

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today