Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 24 मई से 30 मई

2 years ago 3.7K Views
Q :  

अदाणी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में कितने करोड़ रुपए के निवेश के लिए हाल ही में राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए?

(A) 50,000 करोड़

(B) 40,000 करोड़

(C) 60,000 करोड़

(D) 30,000 करोड़

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय मूल के किस बिज़नेसमैन को दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुना गया है?

(A) सुनील चोपड़ा

(B) रतन टाटा

(C) गौतम अडानी

(D) मुकेश अंबानी

Correct Answer : A

Q :  

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच किस देश ने अपने नागरिकों के भारत समेत 16 देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) जापान

(B) चीन

(C) रूस

(D) सऊदी अरब

Correct Answer : D

Q :  

भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है. यह दिन किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है?

(A) राजीव गांधी

(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) इंदिरा गांधी

Correct Answer : A

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे कितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है?

(A) 220 करोड़

(B) 320 करोड़

(C) 290 करोड़

(D) 140 करोड़

Correct Answer : A

Q :  

महिला विश्व चैंपियनशिप में विश्व खिताब जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला का नाम बताइए।

(A) निखत ज़रीन

(B) मैरी कोम

(C) सरिता देवी

(D) जेनी आरएल

Correct Answer : A

Q :  

अनिल बैजल ने हाल ही में इस्तीफा दिया है। वह _________ के लेफ्टिनेंट गवर्नर थे।

(A) नई दिल्ली

(B) लद्दाख

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) लक्षद्वीप

Correct Answer : A

Q :  

हर साल मई के तीसरे शुक्रवार को, दुनिया भर के लोग राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस मनाते हैं। इस वर्ष यह दिवस ______ को मनाया जाता है।

(A) 20 मई

(B) 25 मई

(C) 10 मई

(D) 15 मई

Correct Answer : A

Q :  

विश्व मधुमक्खी दिवस प्रतिवर्ष ___________ को मनाया जाता है।

(A) 20 मई

(B) 21 मई

(C) 14 मई

(D) 18 मई

Correct Answer : A

Q :  

किस बीमा कंपनी ने भारत की पहली दंत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है?

(A) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी

(B) रेलिगेयर बीमा कंपनी

(C) पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी

(D) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today